पूजित अक्षत लेकर आए श्री राम भक्त, महर्षि विद्या पीठ के बच्चों ने अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित.

विश्वनाथ आनंद
गया (बिहार )- श्री राम भक्तों ने गया मगध प्रक्षेत्र के जहानाबादभगवान प्रभु श्री रामचंद्र जी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्री राम भक्तों ने अयोध्या का अक्षत व निमंत्रण पत्र को लेकर महर्षि विद्यापीठ पहुंचे. जहां स्कूली बच्चों ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. जिससे माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो गया. अयोध्या से आए पूजित अक्षत और प्रभु श्रीराम मंदिर की तस्वीरें लेकर जैसे ही श्री राम भक्त महर्षि विद्या पीठ में पहुंचे की महर्षि विद्या पीठ के बच्चों ने उनका स्वागत किया एवम् अंग वस्त्र देकर उनको सम्मानित भी किया.श्री राम सेवक निशांत कुमार के नेतृत्व में आए लोगों ने पूजनीय अक्षत और भगवान प्रभु श्रीराम मंदिर की तस्वीर देकर निमंत्रण दिया.साथ ही साथ बच्चों से भी मिलकर उन्हे भगवान श्री राम के बारे में जानकारी दी.श्री राम भक्त निशांत कुमार ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम लला जी की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है.कई सौ वर्षों के इंतजार के बाद अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर भगवान श्री राम की स्थापना होगी.प्राण प्रतिष्ठा विद्वान संतों द्वारा की जाएगी.सभी बच्चों से आग्रह किया गया कि वे 22 जनवरी दिन सोमवार को शाम 5 बजे के आसपास अपने घरो को सुंदर ढंग से सजा कर दिए जलाए एवम् खुशियों का उत्सव मनाएं. उन्होंने कहा कि लगभग 500 साल बाद श्री राम लला अयोध्या आ रहे हैं. जश्न मनाया जाना चाहिए.इस मौके पर विद्यालय निदेशक साकेत रौशन के अलावा प्राचार्या सोनाली शर्मा, शिक्षिका श्रुति केशरी, निशा केशरी, ब्यूटी कुमारी, पूजा कुमारी समेत कई लोग मौजूद थे.