नीतीश कुमार की योग्यता एवं अनुभव के आई एन डी आई ए गठबंधन के अधिकांश नेता का य ल _प्रो मिट्ठू *
धीरज गुप्ता,
गया।बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, प्रद्युम्न दुबे, शिव कुमार चौरसिया, श्रवण पासवान, मिथिलेश सिंह, टिंकू गिरी, विनोद उपाध्याय, राहुल चंद्र वंशी, रूपेश चौधरी, अशोक राम, कृष्ण प्रसाद सिंह आदि के कहा कि बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की योग्यता एवं अनुभव की प्रसंसा बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, रा ज़ द सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता रा ज़ द मनोज झा सहित आई ए न डी आई ए के कई नेता करते हुए उन्हें गठबंधन के संयोजक बनाने की बातें कहीं है। नेताओं ने कहा कि राजनीति एवं संघर्ष की सबसे उर्वरा भूमि बिहार के 18 वर्षो से मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के साथ, साथ केंद्र सरकार के कृषि, रेल , सड़क भूतल परिवहन जैसे विभागों के वर्षो केन्द्रीय मंत्री रहने का सबसे लंबा राजनीतिक अनुभव की पृष्टभूमि नीतीश कुमार का है, तो दुसरी ओर इनकी ईमानदारी, कर्मठता की भी चर्चा सम्पूर्ण देशवासियों में आम बनी रहती है। नेताओं ने कहा कि आई ए न डी आई ए गठबंधन की शुरूआती एकजुटता बनाने में भी नीतीश कुमार की सराहनीय पहल रही है।नेताओं ने कहा कि आई ए न डी आई ए गठबंधन की चट्टानी एकता आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी।