भाजपा महानगर द्वारा पूर्व कृषि मंत्री सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार के नेतृत्व में राम भक्तों का टोली दक्षिणी मंडल के विष्णुपद एवं उत्तरी मंडल के छोटकी नवादा गांधी चौक सहित कई मोहल्ले में अक्षत एवं आमंत्रण पत्र से घर-घर जाकर अयोध्या जाने के लिए आमंत्रित किए

मनोज कुमार,

आज दिनांक 4 जनवरी 2024 को भाजपा महानगर द्वारा पूर्व कृषि मंत्री सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार के नेतृत्व में राम भक्तों का टोली दक्षिणी मंडल के विष्णुपद एवं उत्तरी मंडल के छोटकी नवादा गांधी चौक सहित कई मोहल्ले में अक्षत एवं आमंत्रण पत्र से घर-घर जाकर अयोध्या जाने के लिए आमंत्रित किए अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर बन रहा नव्य दिव्य एवं भव्य राम मंदिर सबके राम की परिकल्पना को साकार करेगा, राम राज्य आ रहा है उन्होंने एक दोहा उद्धत किया राम राज्य बैठे त्रिलोक हर्षित भई गए सब शोक| दुःख दर्द तनाव खत्म हो जाएगा और हर कोई खुश हो जाएगा, राम जन्मभूमि के भाव गर्भ गृह में विराजमान होने वाले बाल स्वरूप राम लला को माता शबरी व अहिल्या आशीर्वाद देती नजर आएगी, राम को जन-जन का राम बनाने में इन मातृशक्ति की अहम भूमिका है किसी ने राम को जीत का द्वारा दिखाए,किसी का राम ने उद्धार किया,राम जन्म भूमि परिसर में माता भगवती माता शबरी अहिल्या व अन्नपूर्णा का भी मंदिर प्रस्तावित है श्री राम ने पाषाण रूपी अहिल्या का उद्धार किया था माता सीता की खोज के दौरान भगवान माता शबरी से मिले तो शबरी ने ही उन्हें सुग्रीव से मिलने का सुझाव दिया जिससे लंका विजय का मार्ग प्रशास्त्र हुआ परिसर में माता भगवती का भी मंदिर बनेगा जो आदिशक्ति दुर्गा है इसके अलावा सीता रसोई में मां अन्नपूर्णा का भी मंदिर प्रस्तावित है, इस क्रम में डॉक्टर प्रेम कुमार ने स्थानीय लोगों से अपील किया कि आगामी पोष शुक्ल द्वादशी विक्रम संवत 2080 दिन सोमवार दिनांक 22 जनवरी 2024 को शुभ दिन प्रभु श्री राम के बाल रूप नूतन विग्रह को श्री राम जन्मभूमि पर बना रहे नवीन मंदिर भूतल के गर्भ गृह में विराजमान करके प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, इस अवसर पर अयोध्या में अभूतपूर्व आनंद का वातावरण होगा आप भी प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूर्वाह्न 11 से अपराह्न 1:00 बजे के मध्य अपने मोहल्ले कॉलोनी में स्थित किसी मंदिर में आस पड़ोस के राम भक्तों को एकरित करके भजन कीर्तन करें टेलीविजन अथवा कोई एलईडी स्क्रीन लगाकर अयोध्या का प्राण प्रतिष्ठा समारोह समाज को दिखाएं, श्री राम जय जय राम विजय महामंत्र का 108 बार सामूहिक जाप करें, सांयकाल सूर्यास्त के बाद अपने घर के सामने देवताओं की प्रसन्नता के लिए दीपक जलाएं दीप मलीका सजा विश्व के करोड़ों घरों में दीपोत्सव मनाया जाए आपसे निवेदन है कि प्राण प्रतिष्ठा दिन के उपरांत प्रभु श्री राम लला तथा नवनिर्मित मंदिर के दर्शन हेतु अपने अनुकूल समय अनुसार अयोध्या जी में परिवार सहित पधार कर श्री राम जी की कृपा प्राप्त करें इस अवसर पर उपस्थित मंडल अध्यक्ष शंभू यादव जी राजीव कुमार सिंहा जी, पप्पू चंद्रवंशी, देवानंद पासवान ,कमल बारीक जी, धीरू जी ,टिंकू गोस्वामी, अमित लोहानी, कौशलेंद्र सिंह, शिवनारायण जी, विकास कुमार, इंदू प्रजापति, विनोद पासवान, करुणा निधि,नवनील कुमार, अनिल कुमार, गाजो बाबा, राजेंद्र प्रसाद, नागेंद्र प्रसाद, रेनू रानी, शोभा देवी, मालती देवी, गुंजन मिश्रा, जितेंद्र यादव, लक्ष्मण पांडे, मोहन कुशवाहा, मंटू गुप्ता, डॉ राजकुमार,