घटिया निर्माण कार्य से भड़के ग्रामीण, कार्य बाधित

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। जिले के करगहर प्रखंड अंतर्गत बसडीहां ग्राम पंचायत के मनियारी गांव में घटिया सामग्री से नाली निर्माण कार्य को देख भड़के ग्रामीणों ने बुधवार को जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को रोक दिया है। मनियारी निवासी ग्रामीण रामरती देवी, संतोष पासवान , राजेश्वर पासवान, कमलेश कुमार , मनोज कुमार राम, अवधेश कुमार सिंह, पिन्टू राम , संजय राम, रामप्रीत सिंह आदि ने बताया कि जिला परिषद कार्य योजना के मद्द से मनियारी गांव में नाली का निर्माण कार्य किया जा रहा है। संवेदक द्वारा बिना लेवल कराए ही घटिया सामग्री से नाली का निर्माण किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि गांव से निकलने वाला गंदा पानी सड़क चाट से होते हुए नहर चाट में गिरेगा। जिसका लेवल काफी ऊंचा होने की वजह से चाट का पानी गांव की ओर जाने लगेगा। इसकी शिकायत कई बार संवेदक से की गई लेकिन कोई सुधार नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि स्थल पर गिराए गए ईट काफी घटिया किस्म का है। आधे से अधिक टूट कर बिखर चुके हैं और नदियों का मिट्टी युक्त बालू व घटिया सीमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है। बताया गया कि नाली खुदाई के बाद लेबल करने के लिए पीसीसी ढलाई की जगह मिट्टी युक्त बालू बिछाया गया है। नाली निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा प्राक्कलन के मुताबिक कार्य नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि जब निर्माण कार्य में कोई सुधार नहीं किया गया तो उन्होंने हंगामा करते हुए कार्य रोक दिया और जिलाधिकारी से मांग की है कि जिला परिषद मद्द से कराए जा रहे उक्त घटिया कार्य की जांच कर कार्रवाई की जाए।