गया का सर्वेश बीपीएससी में दूसरे स्थान पर,परिवार वालों में खुशी का माहौल
मनोज कुमार ।
बीएससी 69 परीक्षा में सेकंड टॉपर गया के सर्वेश कुमार रहे..सर्वेश कुमार गया जिले के कुजापी गांव के रहने वाले कमलेश प्रसाद के मंझले पुत्र हैं, सर्वेश कुमार चौथी बार में उन्हें सफलता मिली है इस सफलता में वह अपने माता-पिता और अपनी पत्नी को सफलता का पूरा श्रेय देते हैं। सर्वेश कुमार बिहार बोर्ड से पढ़े और बाद में बीटेक एनआईटी अगरतला से की। सर्वेश कुमार का सपना आईएएस बनने का है, लेकिन वह कहते हैं कि हमें डीएसपी के पद पर पूरी ईमानदारी कर्तव्य निष्ठा के पूर्वक काम करना है, इनके पिता कमलेश प्रसाद एक निजी स्कूल के शिक्षक है औऱ किताब की दुकान खोले हुए हैं, जिससे उनका घर और परिवार चलता है।वही डीएसपी बनने के बाद उनके माता-पिता पत्नी भाई और अन्य रिश्तेदारों में काफी खुशी का माहौल कायम है, वह अपने बेटे को सुबह-सुबह मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया और शुभकामनाएं दिया।
सेकंड टॉपर बने सर्वेश कुमार बताते हैं कि मेरी पढ़ाई के पीछे मेरे माता-पिता का काफी अहम रोल रहा है मेरे पिताजी एक निजी स्कूल के शिक्षक है और एक पुस्तक की दुकान खोले हुए हैं जैसे तैसे अपनी मेहनत के बल पर हमें पढ़ाया लिखाया जो भी हमें जरूरत होती थी वह हमें मुहैया कराते थे वही मेरे माता का भी काफी अहम रोल रहा है साथ ही मेरी पत्नी भी काफी ख्याल रखती थी और वह कहती थी कि आप एक दिन अपने मुकाम पर जरूर हासिल करेंगे और आज हुआ सपना पूरा हो गया।