शिक्षा से ही बदलेगा बिहार : मनोज भारती

संवाददाता ।
—जन सुराज के जन संवाद में उमड़ा लोगों का हुजूम

पटना ।बुधवार को जन सुराज पार्टी का पटना में पहला कार्यक्रम भूतनाथ रोड स्थित सेंट जोसेफ हाई स्कूल के पास आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र की जन सुराज सारथी वंदना कुमारी ने की। जन सुराज पार्टी के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती बतौर मुख्य अतिथि जन सभा को संबोधित किया। उन्होंने सभी से जात- पात की दूषित भावना से ऊपर उठकर शिक्षा और विकाश के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, शिक्षा से ही बदलेगा बिहार। उन्होंने वंदना कुमारी के द्वारा गरीब बच्चों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य की सराहना की। सभी गेस्ट का वेलकम वंदना कुमारी ने किया। उन्होंने कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र में जन संवाद में शामिल होने और यहां की जनता से मिलने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। मंच पर बुद्धिजीवी लोगों को सम्मानित किया गया।

बच्चों के खिले चेहरे
इस अवसर पर मनोज भारती और वंदना कुमारी के हाथों गरीब बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण किया गया। स्कूल बैग पाकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान खिल गई। वंदना कुमारी ने कहा कि शिक्षा से ही गरीब व वंचित बच्चों की जिंदगी में उम्मीद की रौशनी लाई जा सकती है। इस मौके पर सैकड़ों बच्चों को स्कूल बैग का वितरण किया गया।

भरपूर समर्थन मिला
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के सभी वर्गों के लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया। मनोज भारती ने कहा कि जनता सही नेतृत्व का चुनाव करे। तभी समाज का समेकित विकास संभव है । जन संवाद में बड़ी संख्या में महिलाओं, बच्चो, गरीब एवं वंचित समाज के लोगों ने हिस्सा लिया।
————