जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं ने की बैठक, मानदेय की उठी मांग
दिवाकर तिवारी ।
रोहतास। जिले के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं ने मंगलवार को एक बैठक कर बिहार सरकार से कमीशन की बजाय मानदेय देने की मांग की है। डेहरी के लाला मोहल्ला में आयोजित बैठक के दौरान ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र अंतर्गत रोहतास जिले के 161 जन वितरण प्रणाली दुकानदारों ने राज्य सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया तथा कमीशन की जगह मानदेय की मांग की। जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं का कहना है कि प्रति क्विंटल 70 रुपए कमिशन को बढ़ाकर राज्य सरकार ने 90 रुपए किया। लेकिन इससे परिवार का गुजारा नहीं हो रहा है। इसीलिए सरकार पीडीएस दुकानदारों को कमीशन के बजाय मानदेय का भुगतान करें। ताकि जब वितरण प्रणाली विक्रेता भी अपना सम्मानजनक जीवन जी सके। वहीं बैठक में शामिल पीडीएस दुकानदारों ने जन वितरण दुकानदारों के प्रदेश स्तरीय फेडरेशन के नेताओं पर भी उंगली उठाई तथा कहा कि गल्ला विक्रेता संघ के बैनर तले उन लोगों ने बैठक किया है तथा सरकार से कमीशन की मांग की गई है।