75 वां मानवाधिकार दिवस गया जिला स्कूल के प्रांगण में मनाया गया

अर्जुन केशरी ।

गया शहर के कलेक्ट्रेट के निकट +2 जिला स्कूल के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सह अपराध नियंत्रण मंच के बैनर तले 75वां अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का अध्यक्षता ब्रजेंद्र कुमार सिंह एवं संचालक महिला कॉलेज बोधगया के सेक्रेटरी व समाजसेवी श्यामदर्शन शर्मा ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जी के पांडे जी ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बारी-बारी से उपस्थित अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार के अधिकारियों ने किया संस्कृति कार्यक्रम से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया 10 दिसंबर को हर वर्ष की भांति इस वर्ष की मानवाधिकार दिवस मनाया गया संविधान के अनुच्छेद 1 से 30 तक मानवाधिकार के अधिकारों का वर्णन किया गया है । जन्म से मरण तक मानव एक समान एक अधिकार किसी को जाति भेदभाव उच्च नीच गोरे कारे का कोई भेदभाव नहीं सभी का अधिकार एक समान है इसे मानवाधिकार कहते हैं ।
सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जी के पांडे जी ने मानवाधिकार कार्यक्रम में उपस्थित सभी को बताएं 10 दिसंबर 1948 को संयुक्त राष्ट्र महासंघ के द्वारा लागू किया गया था राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सह अपराध नियंत्रण मंच के द्वारा आपका किसी भी प्रकार के अपराध को रोकने में हर संभव प्रयास करेंगे । उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एक नई सोच के साथ आप सभी के बीच किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो उसे लेकर “मानवाधिकार आपके द्वार” एक कार्यक्रम चलाएगी। इस कार्यक्रम में उपस्थित अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सह अपराध नियंत्रण मंच के अधिकारीयों ने गया शहर में जागरूकता रैली निकाल कर सभी शहर वासियों को मानवाधिकार से जागरूक किया। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सह अपराध नियंत्रण मंच के इस जागरूकता रैली में बिहार के सचिव शिवपूजन सिंह, मगध प्रमंडल सचिव राम ध्यान कुमार सिंह, गया जिला अध्यक्ष बजेंद्र कुमार सिंह, गया जिला एसीसी चीफ राहुल कुमार सिंह, गया जिला सचिव पंकज कुमार शर्मा, गया जिला सचिव बालेश्वर पासवान, महिला सशक्तिकरण जिला अध्यक्ष गया सिमरन परवीन ,मीडिया सेल उपाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा , मीडिया सेल उपाध्यक्ष सौरभ कुमार मिश्रा, मोहनपुर ब्लॉक प्रेसिडेंट सुधीर कुमार सिंह, उपभोक्ता सेल हेड गया नागेंद्र कुमार, छत्तीसगढ़ से महिला सशक्तिकरण के जिला अध्यक्ष सलमा खातून ,समाज कल्याण सेल हेड मनोज कुमार ,बाल विकास हेड शशि कुमार, LOC ट्रेनिंग भर्ती सेंटर के संचालक शैलेंद्र कुमार आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

You may have missed