सुखदेव सिंह गोगामेंडी हत्या मामले में शेरघाटी राजपूत समाज ने निकाला विरोध मार्च
चंदन मिश्रा।
शेरघाटी।श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के संस्थापक राजस्थान के सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के अपराधियों द्वारा घर में घुसकर हत्या के विरोध में रविवार को शेरघाटी अनुमंडल क्षेत्र के राजपूत करणी सेना के लोगों ने विरोध में आक्रोश मार्च निकाला. इसकी शुरुआत शहर के पलकिया मोड़ से हुई. आक्रोश मार्च शहर के गोला बाजार मुख्य मार्ग होते हुए नई बाजार पहुंची. जहां से मोटरसाइकिल एवं कर के माध्यम से आमस जाकर समाप्त हुई. इस दौरान हजारों की संख्या में राजपूत समाज के लोगों ने अपने हाथ में तख्ती लेकर अपराधियों को फांसी देने की मांग के साथ नारे लगाए. आक्रोश मार्च में शामिल लोगों के हाथों में तख्ती थे जिस पर अलग-अलग स्लोगन लिखा था. जिसमें दादा हम शर्मिंदा है, तेरे कातिल जिंदा है, आदि नारे लिखे गए थे. आक्रोश मार्च में शामिल लोगों ने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेडी के हत्यारो को फांसी या एनकाउंटर होना चाहिए. इधर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए शेरघाटी एसडीओ अनुग्रह नारायण सिंह, एएसपी राज किशोर सिंह के अलावा शेरघाटी थाने की पुलिस ने दलबल के साथ आक्रोश मार्च के साथ दिखाई. बता दें कि राजस्थान में करणी सेना के संस्थापक सुखदेव सिंह गोगामेडी की अपराधियों ने घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दिया गया था. जिसके बाद राजपूत समाज के लोग देश भर में आक्रोश मार्च निकाल रहे हैं.