गया जंक्शन पर यात्रीगण कृपया ध्यान दें कार्यक्रम का आयोजन

मनोज कुमार ।
गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवार का लाइफ लाइन कहे जाने वाले भारतीय रेल में बुजुर्गों को वर्षो से मिलते आ रही रियायत को बंद करने, 05 वर्ष के बच्चों से भी पूरा किराया वसूलने, प्लेटफॉर्म टिकट को महंगा करने, स्पेशल ट्रेन के नाम पर पैसेंजर ट्रेन का भाड़ा एक्स्प्रेस के बराबर दुगुना कर देना, टिकट रद्दी कारण चार्ज बढ़ाने से अब रेल्वे आम लोगों की सवारी नहीं रही।आज कॉंग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता अपने, अपने हाथों में तख्तियां लेकर पूर्व- मध्य रेल्वे के महत्त्वपूर्ण गया जंक्शन परिसर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर वर्षो से देश के सीनियर सिटिजन को मिलने वाली रियायत, बच्चों के पूर्व की भांति हाफ टिकट किराया, प्लेटफॉर्म टिकट का दाम 5₹ कराने, पैसेंजर ट्रेनों की स्पेशल ट्रेन के नाम पर दुगुना भाड़ा को कम कराने, आदि मांगों को अविलंब पूरा कराने हेतु यात्रियों के बीच जनजागरण चला कर आवाज बुलंद किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, कॉलेज व्यवसायि क प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बबलू कुमार, राम प्रमोद सिंह, शिव कुमार चौरसिया, श्रवण पासवान, बबलू कुमार, मोहम्मद समद, रूपेश चौधरी, राहुल चंद्र वंशी, सकलदेवयादवअधिवक्ता, , आदि ने कहा कि मोदी सरकार आपदा को अवसर बना कर विगत चार वर्षो से को रो ना महामारी के समय से ही रेल्वे में सीनियर सिटिजन, पत्रकारों, खिलाड़ियों, छात्रों आदि को मिलने वाली रेल किराया में रियायत को बंद करने तथा स्पेशल के नाम पर पैसेंजर ट्रेनों का किराया दुगुना कर दिया है, जिससे भारतीय रेल को घटा होने के साथ, साथ रेल में सफर करने वालों की संख्या मे भारी कमी हुई है, एक आकड़ा के अनुसार सन 2019 में 7.5 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों ने सफर किया तो 2021 मे 1.7 करोड़, तो 2022 में 1.2 करोड़ लोग ही सफर किए है।
नेताओं ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार जब से सत्तासीन हुई, तब से रेल बजट को भी आम बजट में शामिल कर संपूर्ण देश में रेल्वे के चहुंमुखी विकास काफी धीमी हो गई है।


नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार में भी भी आई पी लोगों के सफर करने हेतु काफी महंगी भाड़े वाला बन्दे मात रम ट्रेन चला रही है, जिस पर गरीब,मध्यमवर्गीय परिवार को चलना मुश्किल है, वो केवल प्लेटफॉर्म से इस खूबसूरत ट्रेनों को केवल देख कर संतुष्टि करते हैं।
नेताओं ने कहा कि अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमिटी एवं बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के दिशानिर्देश मिलने के बाद बिहार के सभी 703 रेल्वे स्टेशन, हा लट पर 30 दिसंबर को 12 बजे दिन से 03 बजे तक शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन कर रेल यात्रियों एवं आमजनों के बीच हस्ताक्षर अभियान चला कर महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय रेल मंत्री को ज्ञापन भी भेजा जाएगा।

You may have missed