जिले के राष्ट्रीय लोक अदालत ने की मिसाल, दो बिछड़े भाइयों को मिलाया

गजेंद्र सिंह ।

दोनों भाई मामला सुलह कर चैन की स्वास ली अब हम नहीं लड़ेंगे नहीं झगड़ेगें दोनों भाई.

शिवहर— लोक अदालत की आधुनिक विचारधारा भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति पी एन भगवती द्वारा प्रस्तावित और कार्यान्वित मिशन को सफलता का अंजाम देते हुए आज शिवहर राष्ट्रीय लोक अदालत ने एक अद्भभुत मिसाल कायम की है।बेंच नंबर एक पर प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट संजय अग्रवाल की बेंच पर अधिवक्ता अभय कुमार तिवारी ने पूरनहिया थाना कांड संख्या 1384/20 के मामलों को सुलझा दिया है।पूरनहिया थाना क्षेत्र के बसंत पट्टी वार्ड नंबर 6 निवासी राजेंद्र साह एवं महेंद्र साह दोनों सहोदर भाइयों के बीच जमीनी विवाद के लिए जमकर मारपीट हुआं था। मामले थाना तक पहुंचा ,थाना में मुकदमा दर्ज किया गया और दोनों भाई गरीब होते हुए भी पिछले 4 सालों से मुकदमा को लेकर न्यायालय का चक्कर लगाते रहे। न्यायालय में पैसे का खर्च तथा तबीयत खराब रहने के बावजूद भी तारीख में उपस्थित रहना नियति सी बन गई थी।

राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार देखकर दोनों भाइयों ने आज विधिवत आज राष्ट्रीय लोक अदालत में पहुंचकर जिला व सत्र न्यायाधीश धर्मशील श्रीवास्तव, डीएम पंकज कुमार, पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय ,फैमिली जज संजय अग्रवाल, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राम सूजान पांडे के द्वारा दिए गए संबोधन से प्रभावित होकर आपसी विवाद को खत्म कर दिया है।

बेंच नंबर 1 पर प्रिंसिपल जज संजय अग्रवाल एवं जिला विधिक प्राधिकार के सचिव राम सूजान पांडे ने दोनों भाइयों को गले लगा कर आपसी विवाद को खत्म कर मामले को समाप्त कर दिया है। दोनों ने राष्ट्रीय लोक अदालत के पेपर पर हंसते-हंसते मुकदमा को समाप्त करने की हस्ताक्षर कर दी,हस्ताक्षर होते ही मुकदमा समाप्त हो गया।दोनों भाई को खुशी का ठिकाना नहीं था क्योंकि न्यायाधीश ने कहा कि अब आपका मुकदमा खत्म हो गया अब आपको अदालत का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। यह सुन दोनों बुजुर्ग भाइयों की चेहरे पर खुशी लौट आई और लोगों ने ताली बजा दी।

You may have missed