जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन जिला व सत्र न्यायाधीश, जिला पदाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने किया

गजेंद्र कुमार सिंह ।
कहा राष्ट्रीय लोक अदालत सस्ता सुलभ न्याय, इसमें सभी की जीत होती है

शिवहर—–जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला व न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष धर्मशील श्रीवास्तव, जिला पदाधिकारी पंकज कुमार ,पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय, प्रिंसिपल जज संजय अग्रवाल, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव न्यायाधीश राम सूजान पांडे एवं जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवध किशोर सिंह ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया है।
जिला सत्र व न्यायाधीश धर्मशील श्रीवास्तव ने कहा है कि राष्ट्रीय लोक अदालत में हर की कहीं गुंजाइश नहीं रहती है सभी मिलजुलकर सकारात्मक परिणाम निकले। डीएम पंकज कुमार ने भी कहा कि अधिकतर पटीदार एवं ठेकेदारी मामले पर विवाद होते हैं आपस में मिलजुल कर कैसे को सुलझाएं। पुलिस अधीक्षक ने भी कहा की अदालत में सुला होने से समाज में सकारात्मक मैसेज जाता है। त्वरित गति से न्याय प्रदान होता है।
इस साल के चौथे एवं अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर चार बेंच गठित की गई है। आज के राष्ट्रीय लोक अदालत में 9,000 पक्षकारों को नोटिस भेजी गई है।
प्रथम बेंच पर प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट संजय अग्रवाल के साथ अधिवक्ता अभय कुमार तिवारी के बेंच पर मेट्रोमोनियल केस, एमएसीटी केस, एसडीजीएम कोर्ट एवं उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, केनरा बैंक, इंडियन, ओवरसीज बैंक के मामले सुलझाए जा रहे हैं।
बेंच नंबर दो पर सीजीएम कुमार सुधांशु के साथ अधिवक्ता अजय कुमार के हैबेंच पर सभी प्रकार के सुलहनिय वाद, ग्राम कचहरी ,सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के मामले सुलझाए जा रहें हैं।
बेंच नंबर तीन पर एसीजीएम- वन संदीप पटेल के नेतृत्व में अधिवक्ता सुजीत कुमार सिंह के टेबल पर सभी सुलहनिय वाद , एसीजीएम द्वितीय ,स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, बीएसएनएल, यूनियन बैंक आफ इंडिया, आईडीबीआई बैंक ,भूमि विकास बैंक और सभी बैंक के मामले सुलझाए जाएंगे।
बेंच नंबर चार पर मजिस्ट्रेट शंभावी शंकर एडिशनल मुंशीफ एवं अधिवक्ता नीरज कुमार तिवारी के बेंच पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा, बैंक ऑफ़ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक ,सोनाटा फाइनेंस ,सुलहनिय वाद सभी कोर्ट के सुलझाया जा रहे हैं।

 

You may have missed