स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
दिवाकर तिवारी ।
एमसीएस बिल्डिंग बनकर तैयार, सेवाओं की गुणवत्ता एवं संख्या में होगा इजाफा.
रोहतास। खबर सासाराम से है जहां स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह ने गुरुवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल के सभी विभागों का बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा मरीजों से भी चिकित्सा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली गई। अस्पताल परिसर की साफ सफाई एवं उपलब्ध सेवाओं पर संतोष जताते हुए सचिव ने कहा कि आम जनता की सेवा एवं तमाम स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिलाने के लिए सभी चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी ससमय अस्पताल पहुंचें तथा अपने दायित्वों का इमानदारी पूर्वक निर्वहन करें। हालांकि उपलब्ध संसाधनों के आधार पर अस्पताल प्रबंधन बेहतर तरीके से मरीजों की सेवा कर रहा है।
लेकिन इसे और बेहतर करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध है तथा इसे और बेहतर करने के लिए सरकार द्वारा भी लगातार प्रयास किया जा रहा है। एमसीएस बिल्डिंग बनकर तैयार हो चुका है तथा मुख्यमंत्री द्वारा कभी भी इसका उद्घाटन किया जा सकता है। जबकि इस बिल्डिंग में मरीजों की सेवा शुरू कर दी गई है। इस क्रम में उन्होंने सदर अस्पताल के ओपीडी, दवा काउंटर, लेबर रूम, इमरजेंसी, ब्लड बैंक, एनआईसीयू सहित विभिन्न वार्डो का भी निरीक्षण किया तथा बताया कि मॉडल हॉस्पिटल का भवन जल्द हीं बनकर तैयार हो जाएगा। जिसके साथ हीं सेवाओं की गुणवत्ता एवं संख्या में इजाफा होगा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी नवीन कुमार, सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।