रोहतास उद्योग समूह के 41 क्वार्टर्स कराए गए खाली, प्रशासन को झेलना पड़ा विरोध

दिवाकर तिवारी ।

आत्मदाह के प्रयास को पुलिस ने किया विफल, विरोध कर रहे लोगों पर लाठी चार्ज

रोहतास। जिले के डालमियानगर स्थित रोहतास उद्योग समूह के 813 आवासीय क्वार्टर न्यायालय के निर्देश पर खाली कराने को लेकर गुरुवार को दलबल के साथ पहुंची प्रशासन की टीम को स्थानीय लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। दरअसल डालमियानगर के मॉडल स्कूल के नजदीक जैसे हीं प्रशासन की टीम दलबल के साथ पहुंची तो काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष अधिकारियों के सामने हाथ जोड़कर विनती करने लगे। इस दौरान विरोध स्वरूप कुछ लोग जमीन पर भी लेट गए तथा इसी दरम्यान एक शख्स ने पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह करने का भी प्रयास किया। लेकिन वहां मौजूद पुलिस के जवानों ने किसी तरह उसके हाथों से पेट्रोल से भरा बोतल छीन लिया। आत्मदाह की कोशिश करने वाला शख्स पूर्णमासी बीघा का रहने वाले आलोक कुमार बताया जाता है। वहीं इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन के भी हाथ पांव फूलने लगे।

ऐसे में हरकत में आई प्रशासन की टीम ने लोगों पर लाठी चार्ज कर दिया। जिसके बाद भगदड़ मच गई। फिर प्रशासन की टीम ने कार्यवाही शुरू करते हुए जबरन लोगों का क्वार्टर खाली कराया तथा सील करने की प्रक्रिया शुरू की गई। इस संदर्भ में ऑफिशल असिस्टेंट लिक्विडेटर मोहित शाह ने बताया कि न्यायालय के निर्देश पर रोहतास उद्योग समूह के 813 क्वार्टर को खाली कराया जाना है। जिसमें से पहले चरण में आज 69 क्वार्टर्स को खाली कराया जाना था। लेकिन अभी तक 41 क्वार्टर हीं खाली कराया गया है। उन्होंने बताया कि पहले भी लोगों को एक हफ्ते की मोहलत दी गई थी। कुछ लोगों ने तो स्वेच्छा से अपने-अपने क्वार्टर्स को खाली कर दिया। लेकिन कुछ लोगों ने क्वार्टर्स को खाली नहीं किया था। जिन्हें बलपूर्वक खाली कराया गया है। उन्होंने कहा कि न्यायालय का निर्देश सर्वोपरि है किसी भी कीमत पर इंप्लीमेंट कराया जाएगा।