खेलेगा भारत, बढ़ेगा भारत के तहत एकल अभियान टिकारी संच की ओर से प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित
विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी (बिहार )- खेलेगा भारत, बढ़ेगा भारत के तहतएकल अभियान टिकारी संच की ओर से गया जिला के बोधगया स्थित कालचक्र मैदान में दक्षिण बिहार संभाग के जिले क्रमश गया, औरंगावाद, कैमूर, नवादा, जहानाबाद, लखीसराय के बीच खेली गई खेल -कूद प्रतियोगता में प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. बताते चलें कि टिकारी अनुमंडल अंतर्गत परैया के चार प्रतिभागी बच्चा, बच्चियां क्रमश स्नेहा लता कुमारी पिता चितरंजन कुमार माता स्वर्णलता कुमारी, केंद्र के आचार्य रीता देवी ग्राम मरांची 100मीटर दौड़, विकी कुमार पिता संतोष शर्मा माता संजू देवी, केंद्र के आचार्य पूनम देवी ग्राम जमालपुर 100मीटर दौड़, नेहा कुमारी पिता मनोज कुमार, माता सोनी कुमारी ग्राम कोइरी बीघा 400 मीटर दौड़ सहित ऊंची कूद में चयन होने पर खुशी जाहिर करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया गया है.और एकल का कापी, कलम से केंद्र के आचार्या सहित प्रतियोगी बच्चों बच्ची को सम्मानित किया गया.
मालूम हो की यह खेल कूद प्रतियोगता संच स्तर से चलकर अंचल स्तर के बाद संभांग स्तर के बाद पुन राष्ट्रीय स्तर पर नागपुर में खेली जाएगी जिसका स्थान और दिनांक बाद में सुनिश्चित कर प्रतियोगी बच्ची बच्चों को सूचना दिया जाएगा जिसकी आना जाना खाना पीना रहना सहना की व्यवस्था एकल अभियान उठाएगी और वहा सफल होने वाले प्रतियोगी में प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को एक मुश्त राशि, सर्टिफिकेट, मेडल देकर सम्मानित किया जाना है।
खुशी जाहिर करने वाले में टिकारी संच के अधिकारी में संच उपाध्यक्ष शशि प्रियदर्शी, सचिव शिवबल्लभ मिश्र, कोषाध्यक्ष रामनिवास ठाकुर का नाम शामिल हैं। सभी ने प्रतियोगी को उज्ज्वल भविष्य की कामना सहित कलम कापी देकर सम्मानित घर पर जाकर किया और हार्दिक बधाई व शुभकामना संदेश दिया है।