विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस के अवसर अनुगृह मध्य विद्यालय के बच्चों ने लिया कंप्यूटर साक्षर होने का संकल्प
विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार )-जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह मध्य विद्यालय के बच्चों ने विश्व कंप्यूटर शिक्षा दिवस के अवसर पर प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह के नतृत्व में यह संकल्प लिया कि आनेवाले समय के अनुरूप वे भी कंप्यूटर की साक्षरता प्राप्त कर लेंगे !विदित है कि विद्यालय में स्मार्ट लर्निंग सेंटर संचालित है !
इस अवसर पर कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान करनेवाली संस्था राजन ममता एजुकेशनल ग्रुप के बीसीए एमसीए के स्टूडेंट्स ने अपने हेड सतीश गुप्ता जी के नेतृत्व में बच्चों के समक्ष नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति करके डिजिटल युग एवं कंप्यूटर शिक्षा की महत्ता को रेखांकित किये !मौके पर हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने बताया कि कंप्यूटर शिक्षा अब नितांत आवश्यक है,इसके बिना कोई भी सेवा प्रदाता कंपनी या नियोक्ता किसी को भी रोजगार नहीं दे सकता है !रोजमर्रा के जीवन में हर कार्यों में कंप्यूटर के एप्लीकेशन पर कार्य करना होता है !आरएमएजी संस्था प्रमुख सतीश गुप्ता ने भी स्कूली बच्चों एवं प्रबंधन को सराहा एवं संस्था द्वारा प्रस्तुत किये गए नुक्कड़ नाटक में बच्चों की बनी रही अभिरुचि को काफी सराहा !