एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए निकाली गई रैली

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। विश्व एड्स दिवस के मौके पर शुक्रवार को सदर अस्पताल सासाराम के प्रांगण से एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक रैली का आयोजन किया गया। रैली को अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार एवं डॉ भगवान सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली में काफी संख्या में एएनएम नर्सिंग की छात्राएं एवं अस्पताल कर्मचारी सहित कई डाक्टर शामिल हुए। इस दौरान छात्राएं विभिन्न स्लोगन लिखे तख्ती व बैनर हाथों में थामें रहीं। रैली में शामिल कार्यकर्ताओं ने संयम, सुरक्षा और वफादारी दूर रखे एड्स बीमारी, एड्स का ज्ञान बचाए जान, जन-जन तक पहुंचे संदेश एड्स मुक्त हो भारत देश सहित कई नारे शहर की सड़कों पर लगाते रहे। इस अवसर पर डॉ भगवान सिंह ने कहा कि एचआईवी एक गंभीर बीमारी है जिसे ह्यूमन इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस यानि एचआईवी के नाम से जाना जाता है। बिहार एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा एड्स पीड़ितों को व्यापक सुविधा प्रदान करने के लिए पूरे प्रदेश में 16 एआरटी(एंटी-रेट्रोवायरल) सेंटर स्थापित किया गया है। साथ ही अन्य 24 लिंक एआरटी सेंटर भी स्थापित की गयी है जो एड्स पीड़ितों को सुविधा प्रदान कर रही है। यौन संक्रमित एवं प्रजनन संक्रमित रोगों से बचाव के लिए बिहार एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा जिले के सदर अस्पताल में आईसीटीसी (इंटीग्रेटेड काउंसलिंग एंड टेस्टिंग सेंटर) खोला गया है। इनके माध्यम से एड्स के विषय में लोगों को परामर्श के साथ एड्स की जाँच की सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को एचआईवी का टेस्ट अवश्य कराना चाहिए। अब इसके इलाज के लिए दवाएं उपलब्ध हो चुकी है। अगर शुरुआती दिनों में इसका पता लग जाए तो दवा के माध्यम से इलाज संभव है। मौके पर अस्पताल प्रबंधक, ब्लड बैंक प्रभारी सहित अन्य डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।