पुलिस ने मारपीट व एससी एसटी आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
चंदन मिश्रा,
शेरघाटी।पुलिस ने मारपीट एवं एससी एसटी एक्ट मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष विमल कुमार ने बताया कि पुलिस के हफ्ते चढ़ा आरोपी मोहम्मद हसन के खिलाफ एससी एसटी एक्ट एवं मारपीट के मामले को लेकर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था,जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया.
शेरघाटी।शहर के कठार मोहल्ले से पुलिस ने मारपीट के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष विमल कुमार ने बताया कि मारपीट के मामले में पुलिस ने बलेश सिंह नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाने में प्राथमिक की दर्ज कराया गया था,जिसे पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया.
बिजली चोरी के मामले में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।
शेरघाटी।बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए विद्युत विभाग के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में प्रखंड के अलग-अलग क्षेत्र में कनीय अभियंता सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम के द्वारा छापेमारी कर अवैध रूप से बिजली उपयोग करने के मामले में आधा दर्जन उपभोक्ताओं के खिलाफ थाने में जुर्माने के साथ प्राथमिक की दर्ज किया है.
थाने में दर्ज की गई रिपोर्ट में उन्होंने अलीगंज निवासी मिराज आलम के विरुद्ध 8261, जमुआईन गांव निवासी कौशल्या देवी पति ननकू यादव के खिलाफ 8929, मझनपुर गांव निवासी चिंता देवी पर 26853, उदय यादव पर 10292, प्रमिला देवी 26817 एवं विनोद यादव के खिलाफ 11560 जुर्माना के साथ मुकदमा दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि उक्त उपभोक्ताओं के द्वारा चोरी से बिजली उपयोग किया जा रहा था. छापेमारी के दौरान सभी के विरुद्ध कार्रवाई की गई है.