प्राकृतिक खेती पर चार दिवसीय प्रशिक्षण की हुई शुरुआत
दिवाकर तिवारी,
रोहतास। कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज के परिसर में सोमवार को प्राकृतिक खेती पर चार दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉक्टर शोभा रानी द्वारा किया गया। इस दौरान डॉ शोभा रानी ने किसानों से निवेदन किया कि आप प्राकृतिक खेती को समझें एवं खेती में वैसे सामग्री का प्रयोग करें जिससे आपकी आवश्यकता की पूर्ति हो सके और प्रकृति का नुकसान भी न हो। उन्होंने कहा कि देसी गाय के गोबर और गोमूत्र से बने बीजामृत व जीवामृत का उपयोग करें तथा खाद और कीटनाशक इत्यादि का प्रयोग न करें। वैज्ञानिक डॉ रामाकान्त सिंह ने प्राकृतिक खेती की अवधारणा एवं प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षित किया। वहीं वैज्ञानिक डॉ रतन कुमार ने आज के परिवेश में प्रकृति उत्पाद के प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र के सहकर्मी प्रवीण कुमार, हरेंद्र कुमार, अभिषेक , सुबेश सहित किसान लालबाबू, धनंजय सिंह, अर्जुन सिंह सहित 30 किसान उपस्थित रहे।