डीएफओ ने नेतृत्व में कुंभियातरी जंगल में चला सघन छापेमारी अभियान,दो कॉम्प्रेसर समेत दो खनन माफिया गिरफ्तार

संतोष कुमार,

रजौली- थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत स्थित कुंभियातरी के घने जंगलों में डीएफओ संजीव रंजन के नेतृत्व में जिला रिजर्व पुलिस बलों की सहायता से अभ्रक खनन माफियाओं के विरुद्ध छापेमारी की गई।इस दौरान प्रशिक्षु डीएफओ श्रेष्ठ कृष्णा एवं रेंजर मनोज कुमार भी मौजूद रहे।छापेमारी के दौरान अभ्रक खनन में संलिप्त दो कॉम्प्रेसर लगे ट्रैक्टरों को जब्त किया गया एवं दो खनन माफियाओं को भी गिरफ्तार किया गया।प्रशिक्षु डीएफओ श्रेष्ठ कृष्णा ने जानकारी देते हुए कहा कि विगत कुछ दिनों से कुंभियातरी के घने जंगली क्षेत्र में अभ्रक खनन की सूचना मिल रही थी।प्राप्त गुप्त सूचना का सत्यापन कर वरीय पदाधिकारी को सूचित किया गया।जिसके बाद एक विशेष टीम गठित की गई।गठित टीम में वन विभाग के पदाधिकारियों के अलावे जिला मुख्यालय से स्वाट बल मौजूद रहे।प्रशिक्षु डीएफओ ने कहा कि छापेमारी के दौरान अभ्रक़ खनन में जुटे दर्जनों लोग पुलिस बल को देखकर भागने लगे।हालांकि इस दौरान दो खनन करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया गया।साथ ही अभ्रक खनन में उपयोग किये जाने वाले कॉम्प्रेसर लगे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है।प्रशिक्षु डीएफओ ने कहा कि देर शाम वन कार्यालय में जब्त कॉम्प्रेसर युक्त ट्रैक्टरों को लगाया गया है।वहीं गिरफ्तार लोगों से जरूरी पूछताछ जारी है।उन्होंने कहा कि जब्त ट्रैक्टरों एवं अभ्रक खनन में संलिप्त लोगों के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।

You may have missed