गया अतिथि में पूर्व कृषि मंत्री सह नगर विधायक माननीय डॉ प्रेम कुमार ने सदर अनुमंडल अधिकारी एवं गया नगर विधानसभा बीएलए अमित लोहानी के साथ बैठक किया।
मनोज कुमार,
गया अतिथि में पूर्व कृषि मंत्री सह नगर विधायक माननीय डॉ प्रेम कुमार ने सदर अनुमंडल अधिकारी एवं गया नगर विधानसभा बीएलए अमित लोहानी के साथ बैठक किया। डॉ कुमार ने नगर में चल रहे सभी बूथों पर वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने एवं शुद्धिकरण पर चर्चा करते हुए जानकारी लिए। अनुमंडल अधिकारी ने बताया कि सभी बूथों पर प्रक्रिया जोरों पर है तथा जिस जगह पर मोबाइल अथवा इंटरनेट की समस्या होती है वहां मैन्युअल फॉर्म भरवा कर कार्यालय में ऑनलाइन करवा दिया जाता है। जिन बूथों पर बीएलओ नहीं है अथवा सुचारू रूप से कार्य नहीं कर रहे हैं, वैसे समस्याओं का जल्द ही निवारण किया जाएगा। बीएलए अमित लोहानी ने बताया की गया महानगर विधानसभा के सभी बूथों पर एजेंट नियुक्त करने का कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। डॉ कुमार ने कहा कि सभी बीएलओ एवं बीएलए की संयुक्त बैठक बुलाकर आ रही सभी समस्याओं का निवारण किया जाय, गया जिला में बड़ी संख्या में मतदाता का नाम छूटा हुआ है चुनाव आयोग के द्वारा इस अभियान से मतदाताओं के लिए सुनहरा मौका है जिसके अंतर्गत फॉर्म 06 के माध्यम से नया नाम जोड़ा जाएगा फॉर्म 07 के माध्यम से नाम हटाने का एवं फॉर्म 08 के माध्यम से नाम सुधारने का नियम है बता दे कि 09.12.2023 तक फॉर्म 06,07,एवं 08 भरने का अंतिम तिथि है और 05.01 .2024 को अंतिम प्रकाशन कि तिथि है कई मतदाता केन्द्रों पर BLO के रूप में शिक्षक नियुक्त है वही अधिकांश मतदान केंद्रों पर आंगनबाड़ी सेविका प्रति नियुक्त है विगत 38 दिनों से अपने पांच सूत्री मांगों को लेकर सेविका सहायिका अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है जिससे चुनाव कार्य प्रभावित हो रहा है राज्य सरकार उनकी मांगों को पूरा करे ताकि चुनाव कार्य सुचारू रूप से चलता रहे।