निःशुल्क अनाज योजना अगले पांच वर्ष तक बढ़ाये जाने पर भाजपाई नेताओं ने मोदी को दिया धन्यवाद
संतोष कुमार,
रजौली- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा अगले पांच वर्ष बढ़ाये जाने पर प्रखण्ड मुख्यालय स्थित बभनटोली मोहल्ले में भाजपा नेता रंजीत कुमार सिंह के आवासीय परिसर में दर्जनों भाजपाई नेताओं ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया एवं आभार प्रकट किया।इस दौरान भाजपा नेता रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में बिहार सरकार द्वारा राशनकार्ड धारकों को पीडीएस दुकान से अनाज का आवंटन नहीं किया जा रहा है।वहीं वर्ष 2020 में पीएम मोदी के द्वारा शुरुआत किये गए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की अवधि आगामी महीने में समाप्त होने वाली थी।इससे पूर्व ही पीएम मोदी के द्वारा अगले पांच वर्षों तक केन्द्र सरकार की ओर से सभी को मुफ्त राशन दिए जाने की घोषणा पर प्रखण्ड व अनुमण्डल के सभी लोगों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है।वहीं सिरदला प्रखण्ड के इस्माइलपुर निवासी भाजपा नेता रंजय कुमार ने पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा कि इस योजना से लगभग 80 करोड़ गरीब देशवासियों को अगले पांच साल तक निःशुल्क अनाज मिलेगा।साथ ही कहा कि पीएम के इस निर्णय से हमसभी भाजपाई कार्यकर्ताएं मोदी जी को कोटि-कोटि धन्यवाद देते हैं।इस मौके पर भाजपा नेता महेश कुमार राय,रामस्वरूप प्रसाद यादव,गोलू कुमार सिंह,उमेश प्रसाद,दिलीप साव,राजेश सिन्हा सहित दर्जनों भाजपा नेता मौजूद रहे।