स्टडी एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा का आयोजन

संतोष कुमार।

प्रखंड में शुक्रवार को साउथ सिटी इंटरनेशनल स्कूल में एमएचआरडी की ओर से एन.सी.ई.आर.टी के पाठ्यक्रम पर आधारित प्रश्नों के द्वारा वर्ग तृतीय से 30 बच्चों और वर्ग षष्ठ से 30 बच्चों को विद्यालय के प्राचार्य पवन कुमार के द्वारा चयनित कर स्टडी एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा 2023 आयोजित किया गया।जिसमें भाग लेने का अवसर विद्यालय के बच्चों को मिला।इस संबंध में विद्यालय के निदेशक रविन्द्र कुमार ने बताया कि मेरे सानिध्य में डाइट शिक्षक मेहदी हसन के द्वारा वर्ग तृतीय के बच्चों को परख परीक्षा लिया गया जो शांति पूर्ण तरीके से ली गई।इसी प्रकार उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार के द्वारा वर्ग षष्ठ के बच्चों को परख परीक्षा शांति पूर्ण तरीके से लिया गया।

साउथ सिटी प्रबंधन के द्वारा इन आंगतुक शिक्षकों को भरपूर सहयोग दिया गया।इस प्रकार के नवोत्सृजित कार्य व अन्य शैक्षणिक कार्य के लिए विद्यालय के निदेशक व प्राचार्य सदा सहयोग करते आ रहे हैं।साथ ही कहा कि मेरे विद्यालय में बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी दिया जाता है।जिससे बच्चे किसी भी परीक्षा को आसानी से निकाल सके।बच्चे परीक्षा देकर विद्यालय से बाहर आए तो काफी खुश दिखे और बच्चों ने कहा कि काफी शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा लिया गया।