आग लगी से बचाव को लेकर जागरूकता हेतु नुक्कड़-नाटक टीम समेत प्रचार रथ को दिखाया गया हरी झंडी
संतोष कुमार ।
मुख्यालय में बुधवार को अग्निशमन कार्यालय से आग लगी से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए अनुमंडलीय अग्निशमन पदाधिकारी राम अवध सिंह एवं नगर पंचायत प्रतिनिधि प्रमोद कुमार चन्द्रवंशी ने संयुक्त रूप से नुक्कड़-नाटक टीम समेत प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में रवाना किया।अनुमंडलीय अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर अनुमण्डल क्षेत्र में ग्रामीणों को आग लगी से बचाव को लेकर नुक्कड़-नाटक,संगीत एवं एलसीडी द्वारा जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पटना के मनेर स्थित सराय की मां सीता सेवा सदन के नुक्कड़-नाटक व संगीत के टीम के कलाकारों द्वारा लगातार तीन दिनों तक जागरूक किया जाना है।टीम में कलाकार के रूप में विजय कुमार शर्मा,विकास कुमार,ऋषिकेश कुमार,बिट्टू कुमार,सूरज प्रकाश,राखी कुमारी,संजना कुमारी एवं प्रचार रथ सारथी सागर कश्यप द्वारा मधुर संगीत व शानदार अभिनय द्वारा आग लगी के कारणों एवं बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।साथ ही कहा कि पहले दिन गोविंदपुर प्रखण्ड व अकबरपुर प्रखण्ड के विभिन्न चौक-चौराहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाना सुनिश्चित है।वहीं गुरुवार को रजौली प्रखण्ड क्षेत्र के नगर पंचायत के बजरंगबली चौक व बायपास एवं मुरहेना समेत अन्य स्थानों पर नुक्कड़-नाटक कार्यक्रम किया जाना सुनिश्चित है।इस मौके पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष विमल राजवंशी,शिक्षक संघ प्रखण्ड उपाध्यक्ष चन्दन सिंह,समाजसेवी दिनेश चौधरी,लीडिंग फायर मैन प्रसादी चौहान,अग्निक राम अयोध्या,मधेश कुमार,राकेश कुमार व मुकेश कुमार,अग्निक चालक ऋषिमुनि देव व सतीश कुमार,गृहरक्षक उमेश सिंह,उमेश पंडित,अर्जुन प्रसाद यादव व कुलदीप यादव एवं गृहरक्षक चालक कपिल प्रसाद के अलावे दर्जनों नगर पंचायतवासी मौजूद रहे।