दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ने किया मेगा स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

संतोष कुमार ।

अनुमण्डल क्षेत्र के फतेहपुर मोड़ के पैजुना स्थित मठ के प्रांगण में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय नवादा के द्वारा जिला नवादा में गुरुवार को स्वच्छता ही सेवा के तहत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया।इस कार्यक्रम में हिसुआ विधानसभा क्षेत्र की विधायक नीतू कुमारी,नवादा जिला के उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा,दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष डॉ आशुतोष कुमार झा,नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक सुशांत रौशन,नवादा जिला के अग्रणी जिला प्रबंधक संजीव कुमार दास,जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार गिरी,अकबरपुर प्रखंड की प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति कुमारी,पैजुना पंचायत के मुखिया संजय कुमार,फतेहपुर पंचायत के मुखिया राहुल कुमार के अलावे अन्य गणमान्य अतिथि एवं क्षेत्रीय कार्यालय एवं विभिन्न शाखाओं के अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थें।मौके पर हिसुआ विधानसभा की सदस्या नीतू कुमारी ने कहा कि बैंक द्वारा किया जा रहा स्वच्छता अभियान का प्रयास सराहनीय है। साथ ही उन्होंने महिलाओं के विकास के संबंध में कहा कि एक रोटी कम खाओ पर बेटी को जरूर पढ़ाओ,क्योंकि एक बेटी अगर पढ़ जाती है तो वह दो परिवारों का कल्याण करती है।वहीं उप विकास आयुक्त ने कचरा मुक्त भारत बनने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि हमें लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत हर गांव को स्वच्छ और निर्मल बनाना है।ठोस एवं तरल कचरा के उचित प्रबंधन हेतु जानकारी दी।दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष डॉ आशुतोष कुमार झा ने निष्क्रिय खाता को सक्रिय बनाने,छः महीने में कम से कम एक बार लेन देन, जमा खातों में नामांकन की सुविधा की महत्ता इत्यादि विषयों की जानकारी दी।इसके साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा योजनाओं अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, आवास ऋण योजना,विश्वकर्मा योजना के साथ-साथ बैंक द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।क्षेत्रीय प्रबंधक विपुल सौरभ ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि देशभर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 154वीं जन्मदिवस के अवसर पर उनके सपनों को साकार करने के क्रम में 02 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक स्वच्छता माह मनाया जा रहा है।इसका थीम “कचरा मुक्त भारत” है।क्षेत्रीय प्रबंधक ने स्वच्छता ही सेवा अभियान को जन-जन तक पहुंचाने एवं लोगों को इसके प्रति सजग बनाने के लिए उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में विकास से सम्बंधित विभिन्न स्टॉल जैसे खादी के वस्त्र,स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित चूड़ी-लहठी, आलू-चिप्स,मच्छरदानी,कृषि उत्पाद दाल,रागी,मक्का,चना, हल्दी निर्मित उत्पाद,मशरूम के अचार,बड़ी,स्पेशल छेना बालुसाही और फूल माला मौर इत्यादि के स्टॉल लगाए गए थे। साथ ही कार ऋण एवं गृह ऋण के भी स्टॉल लगाए गए थे।कार्यक्रम में उपस्थित जन समुहों के बीच डिजिटल बैंकिंग की समझ बढ़ाना,साइबर क्राइम से बचने हेतु उपाय की जानकारी नामचीन कलाकारों द्वारा मनोरंजन के साथ,लोक गीत-संगीत, लोक नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जानकारी दी गई।एवं आम लोगों से अनुरोध करते हुए कहा गया कि निर्धारित सभी लोग स्वच्छ बैंकिंग के सम्बन्ध में जानकार बनें,सुरक्षित रहें।इस दौरान सैकड़ों आमलोग मौजूद रहे।