बीडीओ ने क्षेत्र के दिव्यांगजनों को सरकार के योजनाओं के बारे में दी जानकारी
संतोष कुमार ।
प्रखण्ड क्षेत्र के 15 पंचायतों के दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं के बारे में बीडीओ अनिल मिस्त्री द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई।बीडीओ ने बताया कि गुरुवार को प्रखण्ड सभागार में प्रखण्ड के सभी पंचायतों के मुखिया,सचिव,जनप्रतिनिधियों एवं दिव्यांगजनों की एक बैठक का आयोजन किया गया।इस दौरान पीएचसी प्रभारी डॉ सौरभ कुमार निराला भी मौजूद रहे।बीडीओ ने कहा कि प्रखंड सभागार में मौजूद सभी दिव्यांगजनों को उनसे सम्बंधित सरकारी योजनाओं की जानकारी दिया गया एवं उनसे जुड़ी समस्याओं को प्रखण्ड कार्यालय को अवगत कराने को कहा गया।साथ ही निर्देश दिया गया कि जिनको पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है,वे बुनियाद केंद्र में जाकर अपना जीवन प्रमाणीकरण करना सुनिश्चित करें।वहीं जिन दिव्यांगजनों को अबतक सर्टिफिकेट नहीं मिला है।उन्हें पीएचसी में लगने वाले कैम्प में आकर सर्टिफिकेट बनवाने को कहा गया है।वहीं पीएचसी प्रभारी द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने हेतु सभी लोगों का नाम नोट किया गया है।साथ ही सिविल सर्जन नवादा से दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत हेतु चिकित्सकों की एक टीम की मांग भी की गई है।साथ ही दिव्यांगजनों को जरूरी उपकरण जैसे श्रवण यंत्र,बैसाखी व ट्राय साइकिल आदि जरूरत के अनुसार जानकारी ली गई।बीडीओ ने कहा कि बैठक में उपस्थित दिव्यांगजनों को बैटरी चलित साइकिल योजना एवं मुख्यमंत्री विवाह निःशक्त प्रोत्साहन योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।