जातीय जनगणना महागठबंधन की सरकार ने अपनी राजनीतिक लाभ के लिए कराया-चिराग पासवान

एस के राजीव ।

पटना।लोजपा रामविलास के राज्य मुख्यालय मे आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान ने कहा कि जातीय जनगणना महागठबंधन की सरकार ने अपनी राजनीतिक लाभ के लिए कराया है। वास्तव में कहीं जनगणना हुआ नहीं, घर बैठे जनगणना किया गया है। जनगणना के नाम पर 500 करोड़ रुपैया का बड़ा घोटाला हुआ है । हम मान भी ले की जनगणना का आंकड़ा सही है तो महागठबंधन के नेताओं के अनुसार ही जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी। इसके अनुसार सबसे बड़ी आबादी 36 प्रतिशत अति पिछड़ा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को संख्या के आधार पर इस्तीफा देकर अतिपिछड़ा को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए। मुस्लिम और दलित को उपमुख्यमंत्री बनाना चाहिए।

राज्य में विधि व्यवस्था ध्वस्त है, महिलाओं को जिंदा जलाया जा रहा है, नंगा घुमाया जा रहा है, पेशाब पिलाया जा रहा है। सरकार संवेदनहीन हो गई है। अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है, प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं है।
आगे श्री चिराग ने बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे मे सभी मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त किया और सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ होने की कामना किए। श्री चिराग ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग किया।पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण कुमार, रेनू कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव ङा सत्यानंद शर्मा , धनंजय मृणाल, सतीश कुमार युवा के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार पासवान, राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेंद्र कुमार मुन्ना, राष्ट्रीय सचिव अरविंद सिंह ,प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष अशरफ अंसारी, संजय सिंह, विष्णु पासवान ,ललन पासवान, विभूति पासवान , राजेश भट्ट, अनुपम पासवान, मीडिया प्रभारी कुंदन पासवान, मौजूद थे। उक्त आशय की जानकारी पार्टी के मीडिया प्रभारी कुंदन पासवान ने दी।