शाहाबाद महोत्सव को लेकर बिक्रमगंज में हुई बैठक
चंद्रमोहन चौधरी ।
बिक्रमगंज शहर के डॉ नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय के प्रांगण में शाहाबाद महोत्सव 2023 को सफल बनाने को लेकर सोमवार को बैठक आहूत की गई । जिस बैठक की अध्यक्षता डॉ नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय के संस्थापक सचिव सह भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य डॉ बलिराम मिश्रा एवं संचालन मोहम्मद अयूब खान ने किया । सर्वप्रथम बैठक में उपस्थित गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए उक्त महाविद्यालय के संस्थापक सचिव डॉ मिश्रा ने कहा कि शाहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत मुंडेश्वरी धाम (भगवानपुर) जिला कैमूर की पावन धरती पर 02 दिसंबर 2023 को शाहाबाद महोत्सव का आयोजन किया गया है ।
उस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर आप सब महोत्सव को सफल बनाने का काम करें । साथ ही साथ शाहाबाद महोत्सव के संयोजक सह पत्रकार अखिलेश कुमार ने बैठक में भाग लिए गणमान्य लोगों से अपील करते हुए कहा कि शाहाबाद की सभ्यता , संस्कृति , ऐतिहासिक व धार्मिक विरासत को याद करने के लिए शाहाबाद महोत्सव की तैयारी जोर शोर से चल रही है । आप सब अपने साथ-साथ रिश्तेदारों एवं आसपास के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में 02 दिसंबर 2023 दिन शनिवार को शाहाबाद क्षेत्र के मुंडेश्वरी धाम (भगवानपुर) जिला कैमूर की सरजमी पर अपने देश की उस धार्मिक स्थली मां मुंडेश्वरी निज धाम के पावन धरती पर पहुंचकर महोत्सव में चार चांद लगाएं । श्री कुमार ने बैठक के दौरान मां मुंडेश्वरी धाम सहित अन्य ऐतिहासिक स्थलों का चर्चा करते हुए उनकी महत्ता के बारे में बताया । साथ ही बैठक के दौरान उपस्थित सभी वक्ताओं ने बारी-बारी से अपनी-अपनी राय दी । बैठक के दौरान उक्त महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमरेंद्र मिश्रा , राजद नेता डॉ श्रीनिवास सिंह , मोहनी पंचायत के मुखिया अभिभावक प्रोफेसर राम चंद्र नट , काराकाट पंचायत के पूर्व मुखिया विनोद सिंह , मदन प्रसाद वैश्य , हरिचरण कुशवाहा , प्रवीण सिंह , अजय क्रांति ,इंदु तपेश्वर सिंह महिला महाविद्यालय के व्याख्याता प्रोफेसर रविंद्र कुमार सिंह , विनोद सिंह , उक्त महाविद्यालय के व्याख्याता प्रेम कुमार पांडेय , केदारनाथ तिवारी , मृत्युंजय कुमार पाठक , आलोक कुमार , नूर मुहम्मद कुरैशी , सुनील त्रिपाठी , मदन कुमार मिश्रा सहित गणमान्य लोग , अन्य व्याख्याता लोग मौजूद थे ।