भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 105वें “मन की बात” कार्यक्रम का रविवार को प्रातः 11 बजे प्रसारण हुआ। जिसे सुनने के लिए जिले के विभिन्न शक्ति केंद्रों एवं बूथों पर भाजपा जिला इकाई के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने चंद्रयान-3 की सफलता के लिए देश के वैज्ञानिकों की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा जी 20 की सफलता के लिए सभी को हार्दिक बधाई दिया। मन की बात कार्यक्रम के कुछ बातों का उल्लेख करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसे अनुकरणीय एवं प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि एक समाज के रूप में हम हमेशा नए विचारों एवं नए बदलावों को स्वीकार करके आगे बढ़ते आए हैं।

इसके पीछे हमारे सांस्कृतिक गतिशीलता और यात्राओं का बहुत बड़ा योगदान है। यदि प्रधानमंत्री के मन की बात के कार्यक्रमों को युवा, विद्यार्थी एवं प्रतियोगी छात्र यहां तक की आम प्रबुद्ध लोग भी श्रवण-मनन करें तो उनकी सोच अत्यंत सकारात्मक तथा जीवन परिणामात्मक हो जायेगी। जिले के विभिन्न केंद्रों पर मन की बात कार्यक्रम को सुनने वालों में जिला उपाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह, जिला मंत्री धीरज तिवारी, महामंत्री विजय सिंह, अभिषेक सिंह, नवनीत शाह, आलोक कुमार, लाल बिहारी चौधरी, सतनारायण पासवान, सत्येंद्र सिंह भोला, संतोष कुमार पांडेय, उमेश पांडेय, संजीव कुमार गुप्ता, रोहित राज सिंह, इं० अभिषेक सिंह ,रंजीत कुमार, प्रणव प्रभाकर पाण्डेय, पूनम सिंह, ओम प्रकाश, प्रवीण सिंह टुन्ना, डॉ रणजीत सिंह, भानु प्रताप सिंह, छोटे लाल सोनी, भोला कुमार, अमरजीत कुशवाहा, जितेन्द्र कुमार सिंह, धर्मेंद्र आदि शामिल रहे।

You may have missed