एक दर्जन भाजपा नेताओं ने युवा जदयू का थामा दामन, कुमार गौरव ने दिलायी सदस्यता

धीरज ।

गयाः गया के बिसार तालाब स्थित जदयू कार्यालय में संगठन के विस्तार को लेकर युवा जदयू की बैठक हुई। इस मौके पर मुन्ना ठाकुर के साथ एक दर्जन से ज्यादा भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने युवा जदयू का दामन थामा। इन सदस्यों को युवा जदयू के जिलाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा जदयू की सदस्यता दिलायी तथा देश के विकास में युवाओं की बेहतर भूमिका हो ताकि नीतीश कुमार का हाथ मजबूत हो इसके लिए भी संकल्प दिलायी।
बैठक को सम्बोधित करते हुए कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने कहा की हमारे नेता नीतीश कुमार की कार्यशैली की चर्चा देश दुनिया मे है। उनकी कार्यशैली को देखते हुए भाजपा नेताओं ने जदयू की सदस्यता ली इस बात की प्रसन्नता है और आप लोगों का जदयू परिवार में स्वागत है। आगे श्री सिन्हा ने कहा कि यह बैठक जिला कमिटी, प्रखंड, नगर की कमिटी के विस्तार शीघ्र किया जाएगा, जिससे संगठन मजबूत हो सके। कुमार गौरव ने सांगठनिक मजबूती को विस्तार देने के लिए युवा जदयू में गया जिला के लिए प्रभारी शिवा पांडेय को तथा प्रवक्ता की जिम्मेदारी दिनेश यादव को सौंपी गई है जिससे संगठन को विस्तार देने में सहूलियत हो सके।
इस बैठक में गया जिले के सभी प्रखंडों से युवा जदयू के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। युवा जदयू के जिलाध्यक्ष कुमार गौरव ने ये भी कहा कि इस बैठक का मूल उद्देश्य है कि सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तर की जिम्मेदारी सहित बुथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए काम किया जाएगा ताकि संगठन आने वाले समय में मजबूती के साथ पार्टी द्वारा दी गई सारी जिम्मेदारी को ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक नभ सकेगा।
इस बैठक में युवा जदयू के नीतीश कुमार दांगी, सुनील पासवान, मुन्ना ठाकुर, अभिषेक सिंह, सागर कुमार, रॉबिन वर्मा, आशीष पटेल समेत जिले के अन्य नेताओं ने बैठक में अपनी अपनी बातों को रखा और हिस्सा लिया। भाजपा से जदयू में आये सभी युवा नेताओं का जदयू से जुड़ने पर भव्य स्वागत किया गया।

You may have missed