टेकरी में मनाया गया राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती समारोह
विश्वनाथ आनंद।
टेकारी (गया बिहार)- गया जिला के टेकरी में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती समारोह मनाया गया . जिसकी अध्यक्षता राज्यवर्धन शर्मा ने किया. वहीं मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह औरंगाबाद के पूर्व सांसद एवं नागालैंड के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार उपस्थित थे. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नागालैंड के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्री दिनकर जी ने अपने काव्य के माध्यम से लोगों को जो संदेश दिया है, जो हम सबों के लिए मार्गदर्शन एवं प्रेरणा दोनों प्राप्त हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि मृदुल ,स्वभाव अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहने वाले राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की लिखी गई कविताओं को जितनी भी प्रशंसा की जाए कम ही होगी. ऐसे तो कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने बारी-बारी से राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए जयंती मनाया. जयंती कार्यक्रम में उपस्थित होने वालों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वाल्मीकि प्रसाद, सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद जफर बारी अंसारी उर्फ छोटू मियां सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे .