विज्ञान मेला का उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक सोच एवं सृजनात्मक प्रवृति का विकास करना- प्रदीप कुमार कुशवाहा

संतोष कुमार ।

मुंगेर । विज्ञान मेला बच्चों में वैज्ञानिक प्रतिभा को विकसित करने तथा सृजनात्मक प्रवृति को धरातल पर उतारने में सहयोग प्रदान करता है। हमारी संस्कृति, परंपरा का संबंध विज्ञान से है। विज्ञान के क्षेत्र में निरंतर प्रयोग से सुखद परिणाम आ सकते हैं। विद्या भारती का उद्देश्य भारत के गौरवशाली परंपरा के आधार पर सर्वांगीण विकास करना है। उक्त बातें शिशु शिक्षा प्रबंध समिति, बिहार एवं भारती शिक्षा समिति, बिहार के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ने वरिष्ठ माध्यमिक सरस्वती विद्या मंदिर, मुंगेर में शनिवार को प्रांतीय गणित-विज्ञान मेला कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए कही।
आगे उन्होंने मूल्यांकनकर्ताओं से आग्रह करते हुए कहा कि आप ऐसे छात्रों का चयन करें जिसमें भारतीय दर्शन के साथ मानवीय मूल्यों की समझ हो ताकि आगे चलकर आप इस बात से गौरवान्वित महसूस करें कि आपने जिस छात्र का चयन किया, वह आगे चलकर भारत के साथ विश्व को विज्ञान के क्षेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहा है।
विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले छात्र-छात्राओं को शील्ड एवं उत्कृष्टता का प्रमाण-पत्र तथा शेष छात्र-छात्राओं को सहभागिता का प्रमाण-पत्र दिया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह, मुंगेर विभाग के जिला निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, नालंदा विभाग के निरीक्षक राकेश नारायण अम्बष्ठ, भागलपुर विभाग के प्रवासी विनोद कुमार, संस्कार केन्द्र के प्रवासी वीरेन्द्र कुमार, पूर्णकालिक कार्यकर्ता, अधिकारी एवं विभिन्न विद्यालयों से आए प्रधानाचार्य, संरक्षक आचार्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
प्रतियोगिता परिणाम
विज्ञान पत्र प्रस्तुति (शिशु वर्ग) में
प्रथम-दीक्षिका कुमारी, नालंदा, द्वितीय-नाव्या झा, भागलपुर, तृतीय-जिज्ञासा रानी, मुंगेर
विज्ञान पत्र प्रस्तुति (बाल वर्ग) में
प्रथम-हर्षित कुमार, रोहतास, द्वितीय-शाम्भवी भारद्वाज, पटना, तृतीय-प्रियावर्ता शर्मा, नालंदा
विज्ञान प्रयोग (शिशु वर्ग) में
प्रथम-विवेक राज, मुंगेर, द्वितीय-आयुष राज, गया, तृतीय-आदित्य राज, भागलपुर
विज्ञान प्रयोग (बाल वर्ग) में
प्रथम-क्रिस्टोफर, भागलपुर, द्वितीय-अनुष्का पांडेय, भोजपुर, तृतीय-शालिनी कुमारी, मुंगेर
गणित प्रयोग (शिशु वर्ग) में
प्रथम-अंश राज ओझा, भोजपुर, द्वितीय-आदर्श कुमार सिंह, गया, तृतीय-विवेक रौशन, नालंदा
गणित प्रयोग (बाल वर्ग) में
प्रथम-शिवम कुमार, रोहतास, द्वितीय-अभिषेक कुमार, गया, तृतीय-सन्नी कुमार, भागलपुर

You may have missed