डेंटल सेंट्रल काउंसिल द्वारा बेहतर कार्य के लिये सहरसा के सचिव डॉ. प्रभात भास्कर को मोमेंटो देकर सम्मानित किया
संजीब कुमार सिंह।
पटना : पटना में आयोजित स्टेट डेंटल सेंट्रल काउंसिल की मीटिंग के बाद बेहतर कार्य करने वाले सहरसा कोशी आइडीए के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। इंडियन डेंटल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार चुंग, राष्ट्रीय सचिव डॉ. अशोक कुमार धोवले, बिहार दंत्त चिकित्सा संघ के अध्यक्ष डॉक्टर प्रकाश कुमार, सचिव डॉ. कुमार मानवेंद्र ने सहरसा कोशी आइडीए शाखा के बेहतर कार्यशैली का प्रशंसा करते हुए मोमेंटो भेंट किया। कोसी आइडीए सहरसा के अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह, सचिव डॉक्टर प्रभात भास्कर, उपाध्यक्ष डॉ. प्रभाकर सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ. अफगान, एडिटर जनरल डॉक्टर अभिनव को मोमेंटो प्राप्त किया। बताया जाता है कि 75 साल के बाद बिहार में पहली बार दंत्त चिकित्सकों का (पूरे भारतवर्ष से आए) समागम हुआ।
कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र प्रसाद अर्लेंकर ने सेंट्रल काउंसिल के मेंबर एवं कोसी आइडीए सहरसा के सचिव डॉ. प्रभात भास्कर को उत्कृष्ट कार्य हेतु पुष्प एवं मोमेंटो से सम्मानित किया। महामहिम ने दंत्त चिकित्सा के क्षेत्र में नई क्रांति के लिए आए हुए दंत्त चिकित्सकों को धन्यवाद दिया। कोसी आइडीए सहरसा को स्टेट स्तर पर सम्मानित किए जाने पर आईएमए सहरसा के अध्यक्ष डॉ. आरआर सिंह, सचिव डॉ. ओम प्रकाश, डॉ. अजय कुमार सिंह, डॉक्टर विजय शंकर, डॉक्टर शैलेंद्र, डॉ. राकेश और डॉ. गोपाल शरण सिंह आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया एवं बधाई दी।