जिले में राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर शिवहर के बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में मेंहदी-सह- रंगोली प्रतियोगिता

गजेंद्र कुमार सिंह ।

जिले के महात्मा गाँधी नगर भवन में होगा परिचर्चा-सह-जागरूकता कार्यक्रम, जिलाधिकारी श्री राम शंकर होंगे मुख्य अतिथि

शिवहर—- जिले में भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, सीतामढ़ी के द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर आज से शिवहर में दो दिवसीय जन जागरूकता कार्यक्रम शुरू हुआ।
प्रथम दिन बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में मेंहदी सह रंगोली का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में संस्थान के छात्राओं ने मेंहदी एवं रंगों के माध्यम से मानव जीवन में पोषण के विभिन्न आयामों और महत्व को प्रस्तुत किया।
यह प्रतियोगिता 20 सितम्बर को आयोजित होने वाले मुख्य जागरुकता कार्यक्रम से पूर्व प्रचार के लिए आयोजित की गई। इस मेंहदी सह रंगोली प्रतियोगिता का विषय “सुपोषित भारत,साक्षर भारत,सशक्त भारत” था। इस प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को मुख्य कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।
कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो सीतामढ़ी इकाई के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जावेद अंसारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा सितंबर 2023 माह को छठा राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर पोषण जागरूकता के लिए देश भर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, इसी के भाग के रूप में शिवहर में विशेष पोषण जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य जागरुकता कार्यक्रम 20 सितंबर को महात्मा गाँधी नगर भवन के परिसर में आयोजित किया जायेगा।
इसके अंतर्गत पोषण जागरूकता रैली, परिचर्चा, पोषण प्रश्नोत्तरी, रंगोली तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
आज के कार्यक्रम के बारे में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक (एलडीएम) रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्राओं में कलात्मकता विकसित होती है तथा उनमें जागरूकता बढ़ती है। उन्होंने कार्यक्रम स्थल के लिए अपने संस्थान के चयन के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया।
इस आयोजन में सांथन के निदेशक श्री डीके सिंह, राजेश कुमार झा, रवि शंकर, निकेश कुमार, मनीष कुमार का प्रमुख भूमिका रही।
इस प्रतियोगिता का संचालन सीबीसी सीतामढ़ी के तकनीकी सहायक अधिकारी ग्यास अख्तर ने किया। इस अवसर पर जिला प्रतिनिधि हरिकांत सिंह तथा मंत्रालय के अर्जुन लाल हरिजन एवं राकेश कुमार उपस्थित थे।