प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर सेवा पखवाड़ा एवं रक्तदान शिविर का होगा आयोजन
दिवाकर तिवारी ।
रोहतास। भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर एवं सेवा पखवाड़ा का आयोजन करेगी। सेवा पखवाड़ा नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जयंती तक चलेगा। जबकि 18 सितंबर को सदर अस्पताल सासाराम के प्रांगण में भाजयुमो के रोहतास जिला इकाई द्वारा एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी डॉक्टर अनुराग श्रीवास्तव ने शनिवार को शहर के एक निजी होटल में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इस नए युग के विश्वकर्मा है। जिन्होंने आज नए एवं सशक्त भारत का निर्माण किया है तथा सेवा को हीं राजनीति का माध्यम बनाया। उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर रक्तदान महादान का कार्यक्रम हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है। जिसमें सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित करें। वहीं भाजयुमो जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने बताया कि रक्तदान महादान 18 सितंबर को सदर हॉस्पिटल सासाराम में किया जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोग भी हिस्सा लेंगे। प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रणव प्रभाकर पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, जिला मंत्री पंकज तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी राजेश कुमार, संजय कुमार, उत्तम सिंह एवं भाजयुमो के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।