जिले में नल-जल योजना के संचालन एवं रखरखाव पर किया गया प्रशिक्षण का आयोजन
गजेंद्र कुमार सिंह ।
शिवहर—- जिले में पंचायती राज विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग शिवहर और वॉटर फॉर पीपल के तत्वावधान में आज 13 सितम्बर 2023 को जिला पंचायत संसाधन केंद्र शिवहर में मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना के अंतर्गत नल-जल योजना के संचालन एवं रखरखाव तथा पेयजल उपलब्धता में सामुदायिक भागीदारी एवं वयवहार परिवर्तन विषयक एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण का शुभारंभ शिवहर के जिलाधिकार राम शंकर द्वारा किया गया।
उद्घघाटन जल कलश में पानी संग्रह करके किया गया। इस संग्रह का सांकेतिक संदेश था की जल ही जीवन है और इसका एक एक बूंद हमें बचाना है।
इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के तौर पर वाटर फॉर पीपल कि ओर से विवेक शरण, राज्य प्रभारी, व्यवहार परिवर्तन विशेषज्ञ सफदर अली, वॉटर फॉर पीपल के कंसल्टेंट राजीव राणा, ज़िला सहयोग विशेषज्ञ, शिवहर, आशीष कुमार ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया। प्रशिक्षण में डुमरी और तरियानी प्रखण्ड के सभी पंचायतों के अनुरक्षक, तकनीकी सहायक, पंचायत सचिव, प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
प्रतिभागियों को संबोधित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा की ये प्रशिक्षण हमारे ब्लॉक के सभी जन प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्यूंकी इस प्रशिक्षण में राज्य से विशेषज्ञ आए हैं और इसका हम सभों लाभ लेना है।
नल-जल योजना के रख-रखाव और लोगो की भागीदारी को सुनिश्चित करने में ये प्रशिक्षण काफी सहाता प्रदान करेगा।शिवहर में नल-जल योजना के संचालन एवं रखरखाव पर प्रशिक्षण का आयोजन
नल-जल योजना के रख-रखाव और उपभोगता शुल्क को सुनिश्चित करने में वार्ड सदस्य जिसको अनुरक्षक भी कहते हैं की भूमिका बहुत अहम है।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता कृष्ण मोहन सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी आफाक अहमद, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं ब्लॉक सहायक अमित कुमार खास तौर पर उपस्थित रहे।