स्वर्गीय आशुतोष कुमार मिश्रा का किया गया श्रद्धांजलि सभा

WhatsApp Image 2025-04-20 at 4.07.26 PM

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी( बिहार )- गया जिला के टिकारी अनुमंडल अंतर्गत ग्राम- लाव निवासी स्व आशुतोष कुमार मिश्र सीआरपीएफ का श्रद्धांजलि सभा सह ब्रह्म भोज कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 20अप्रैल 2025दिन रविवार को किया गया गया है।

जिसमें ब्राह्मण जागृति मंच अनुमंडल शाखा टिकारी, विप्र समाज एवं अन्य लोग उपस्थित होकर आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना किया. कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.