चाणक्य चेतना परिषद के तत्वाधान में अनाथ हुए बच्चों को आर्थिक रूप से किया गया सहयोग- वरुण पांडेय.

-करेंट से बच्चों के माता-पिता की हो चुकी है मौत, अब परवरिश का संकट.
विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद:( बिहार)- औरंगाबाद जिला के कुटुंबा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नरहर अंबा गांव में 32 वर्षीय अर्जुन पाठक व उनकी पत्नी सुनीता देवी की मौत के बाद उनके अबोध बच्चों के सहयोग के लिए कई समाजसेवी संगठनों ने हाथ बढ़ाये हैं. इसी क्रम में रविवार को चाणक्य चेतना परिषद द्वारा अनाथ बच्चों को तात्कालिक सहयोग के रूप में 51 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया. परिषद के सचिव कुमार सुंदरम एवं कोषाध्यक्ष अमरनाथ दुबे द्वारा परिषद से जुड़े सदस्यों के सहयोग से असहाय बच्चों के कार्यों का निष्पादन करने के लिए आर्थिक रूप से सहायता दी गयी है. परिषद से जुड़ेअधिवक्ता श्याम नंदन तिवारी,सुधीर पाठक,जितेंद्र पाठक,शिव शंकर दुबे,नागेंद्र तिवारी,सतेंद्र दुबे,अरविंद पांडेय,शिव शंकर ओझा,अरुण तिवारी.आदि सदस्यों ने मृतक के घर पहुंच कर उन्हें सहयोग राशि का चेक प्रदान किया. इस क्रम में बच्चों के पालन-पोषण के संबंध में भी चर्चा की गयी.ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों का झारखंड के बेरमो( बोकारो)थाना क्षेत्र के जरंडीह गांव में ननिहाल है, उसके नाना नानी द्वारा भरण-पोषण की जिम्मेदारी ली जा रही है. परिषद के कोषाध्यक्ष अमरनाथ दुबे ने बताया कि यदि बच्चे नरहर अंबा गांव में रहना चाहें, तो संगठन द्वारा अंबा के किसी विद्यालय मेंनिःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था कराने में मदद किया जाएगा।
गौरतलब है कि एक अप्रैल मंगलवार को बिजली करेंट की चपेट में आ जाने से अर्जुन पाठक व उनकी पत्नी सुनीता देवी की घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी थी. हृदय विदारक घटना से उनके दोनों बेटे नैतिक कुमार (8) एवं प्रतीक कुमार (5) पूरी तरह अनाथ व बेसहारा हो गये हैं. ऐसे में समाज एवं प्रशासन के सहयोग की जरूरत महसूस की जा रही है. बच्चों के दादा गुप्तेश्वर पाठक की उम्र 90 वर्ष से अधिक है. असहाय बालकों की दादी की पहले ही मौत हो चुकी है. ऐसे में अब वे खुद से बच्चों की परवरिश नहीं कर सकते हैं. संगठन के सचिव कुमार सुंदरम द्वारा बताया गया कि बच्चों के परवरिश योजना के तहत लाभ दिलाने हेतु प्रयास किया जाएगा. इस अवसर पर संगठन के द्वारा किए गए कार्यों की पूजा पांडेय, नीरज झा, रणविजय पांडेय, रवि रंजन ओझा, कौशल किशोर पांडेय,राकेश चौबे, यशवंत पाठक सहित सभी पदाधिकारियों ने सराहना की हैं।