जन कल्याण की भावना से पथ प्रदर्शक संस्था ने नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का किया आयोजन
विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार )- औरंगाबाद जिला अंतर्गत कुटुम्बा प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र में जनकल्याण की भावना से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल,जमुहार के सौजन्य से औरंगाबाद की संस्था पथ प्रदर्शक द्वारा डुमरी पंचायत के डुमरी गांव में शिविर आयोजित किया गया।नेत्र जांच शिविर में बावन विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे बच्चियों सहित ग्रामीण महिला पुरुषों का नेत्र परीक्षण किया गया।नेत्र जांच में बारह लोगों में मोतियाबिंद ऑपरेशन लायक पाया गया,जिनका ऑपरेशन एनएमसीएच में कराया जायेगा।पीड़ित मानवता के प्रति समर्पित संस्था पथ प्रदर्शक के सचिव रक्तसेवक बमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जन कल्याणकारी कार्यों के लिए हमारी संस्था हमेशा तत्पर रहती है और नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल जमुहार का सहयोग भी हमेशा मिलता रहा है। बमेंद्र ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के बुजुर्ग अपनी आंखों का इलाज कराने शहर और अस्पताल नही पहुंच पाते इसलिए ऐसे क्षेत्रों में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन शुरू किया गया है।आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को भी बमेंद्र ने जागरूक कर योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।मुख्य रूप से रक्तदान क्षेत्र में सेवा देने वाली संस्था पथ प्रदर्शक द्वारा इन दिनों आयुष्मान आपके द्वार अभियान शुरू कर लाभुकों को जागरूक किया जा रहा है।नेत्र जांच शिविर को सफल बनाने में डुमरी में कई वर्षों से बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दे रहे शिक्षक नंदन ठाकुर का काफी सहयोग रहा।शिविर में एनएमसीएच की डॉ सन्ना प्रवीण,टेक्नीशियन मनीष कुमार,ज्योति कुमारी,अरविंद कुमार,उमेश कुमार सिंह,पवन कुमार,अभिषेक कुमार सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.