सिंचाई विभाग के मौसमी कर्मियों ने 14 सूत्री मांगों को लेकर मुख्य अभियंता कार्यालय के समीप किया धरना प्रदर्शन काआयोजन

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार):– सिंचाई विभाग के मौसमी कर्मियों ने विगत 08 सितंबर 2023 को चीफ इंजीनियर,औरंगाबाद के समक्ष अपनी 14 सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर के अपने धारावाहिक आंदोलन का शंखनाद कर दिया है तथा जरूरत पड़ने पर डिवीजन स्तर पर या राज्य स्तर पर भी आंदोलन शुरू किया जाएगा । उक्त आशय का निर्णय आज यहां मौसमी कर्मचारी संघ की दाऊदनगर डिवीजन,कार्यालय के प्रांगण में हुई बैठक में लिया गया । इस बैठक में इसके साथ ही यह भी तय किया गया कि सबसे पहले डिवीजन स्तर पर अपनी ज्वलंत समस्याओं एवं मांगों के सन्दर्भ में दाउदनगर के कार्यपालक अभियंता से शिष्टमंडल वार्ता की जाएगी । यदि शिष्टमंडल वार्ता से समस्याओं का समाधान नहीं होगा तो अगली बैठक में धारावाहिक आंदोलन की घोषणा की जाएगी । इस बैठक में उपस्थित महासंघ (गोप गुट) के जिला सचिव सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि परसों औरंगाबाद में हुए प्रदर्शन के दौरान सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर साहब से सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संघ से शिधतामंडल वार्ता हुई है तथा अधिकांश मांगों की पूर्ति के लिए त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन चीफ इंजीनियर महोदय ने दिया है । उन्होंने उपस्थित मौसमी कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि शिष्टमंडल वार्ता में मिले आश्वासन के अनुरूप कार्रवाई नहीं होती है तो सभी मौसमी कर्मियों को जुझारू एवं धारावाहिक आंदोलन में उतरने के लिए कमर कसकर तैयार रहना है !इस बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर यह निर्णय लिया गया कि अपनी मांगों में शामिल विभिन्न मुद्दों, जैसे- स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा मौसमी कर्मियों के खिलाफ किए जा रहे शोषण-दमन-उत्पीड़न बंद कराने,विगत जून-2023 से लेकर सितंबर 2023तक के वेतन का भुगतान हर हाल में दशहरा के पूर्व कर देने,सभी मौसमी कर्मियों को विभाग के स्तर से पहचान पत्र निर्गत कराने, उन्हे वर्दी,टॉर्च, सिटी,साइकिल,छाता,कार्य से संबंधित उपकरण-औजार मुहैय्या कराने,मौसमी कर्मचारियों से स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा सादा मास्टर रॉल पर जबरदस्ती हस्ताक्षर कराकर उन्हें वेतन से वंचित कर देने की प्रवृति पर रोक लगवाने, उनके खाते में राशि भेजकर भी उनसे वापस राशि वसूल कर लेने की प्रथा बंद करवाने,इनके साथ किए जा रहे अपमानजनक दुर्व्यवहार बंद कराने एवं उक्त मामलों से संबंधित शिकायतों की निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से जांच करवाने, इत्यादि 14-सूत्री मांगों की पूर्ति के लिए आवश्यकता पड़ने पर धारावाहिक और जुझारू आन्दोलन करने का निर्णय लिया गया ! इस बैठक की अध्यक्षता संघ के दाउदनगर प्रमंडलीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने की ! इनके अलावा इस बैठक को मौसमी कर्मचारी संघ के राज्याध्यक्ष- जयराम सिंह,राजकेश्वर राम, रविन्द्र सिंह,ब्रजेश कुमार,नन्हे यादव,गुड्डू निषाद,कमलेश मल्लाह,छोटन बैठा,हरिनंदन पासवान,इत्यादि मौसमी कर्मियों ने भी संबोधित किया .

You may have missed