जगजीवन महाविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की मनाई जाएगी स्मृति सह सम्मान समारोह

WhatsApp Image 2025-04-24 at 8.10.56 PM

-दिनकर स्मृति समारोह की तैयारी पूरी .
विश्वनाथ आनंद
गया( बिहार)- राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 51 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मां निर्दोष सेवा केंद्र पटना, हिंदी विभाग मगध विश्वविद्यालय बोधगया एवं हिंदी विभाग व आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में जगजीवन महाविद्यालय गया दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी ‘ राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर स्मृति सह सम्मान समारोह ‘ का आयोजन किया गया है। आयोजक हिमांशु शेखर ने बताया कि विगत दस वर्षों से माँ निर्दोष सेवा केंद्र द्वारा टिकारी में राष्ट्रकवि दिनकर की जयंती और स्मृति समारोह मनाई जाती रही है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नई पीढ़ी को साहित्य से जोड़ना एवं दिनकर साहित्य को जन- जन तक पहुंचना है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री माननीय श्री जीतन राम मांझी करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान भारतीय भाषा विभागाध्यक्ष दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय गया प्रो. सुरेश चंद्र एवं रामेश्वर उच्च विद्यालय बेलागंज के प्राचार्य अबरार आलम द्वारा रचित पुस्तक का विमोचन किया जाएगा।

कार्यक्रम का आकर्षण अध्यक्ष हिंदी विभाग, जगजीवन महाविद्यालय गया के डॉ प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन में छात्रों द्वारा तैयार किया हुआ राष्ट्रकवि दिनकर की कविताओं का नाट्य रूपांतरण है । कार्यक्रम के प्रथम दिन मगध के चर्चित कवियों द्वारा कवि सम्मेलन का कार्यक्रम निर्धारित है। द्वितीय दिन गया जिला के लगभग पच्चीस विद्यालयों के छात्रों द्वारा राष्ट्रकवि दिनकर की कविताओं का पाठ किया जाएगा। राजकमल प्रकाशन के सौजन्य से दीपक पुस्तक भंडार द्वारा दिनकर साहित्य की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। आयोजन समिति के सदस्य छात्र नेता राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित मैक्स अवस्थी, ऋतिक कुमार सहित कई छात्र अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। आयोजक श्री शेखर ने सभी साहित्य प्रेमियों से कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया है।