बिजली विभाग के अपेक्षा रवैया से मंदिर के भगवान अंधेरे में रहने को विवश

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी (गया)- गया जिला के टेकरी स्थित सांसद आदर्श ग्राम केसपा के नागरिकों ने श्रमदान के द्वारा विष्णु मंदिर के मार्ग की साफ – सफाई कर उदाहरण पेश किया है. विष्णु मंदिर में गरुड़ पर सवार भगवान विष्णु की अद्भुत प्रतिमा विराजमान है, लेकिन बिजली विभाग की अपेक्षा की वजह से कई महीनो से यह मंदिर अंधेरे में डूबा हुआ है. बताते चलें कि कुछ माह पूर्व बेमौसम बरसात और आंधी की वजह से बिजली का पोल गिर गया था, जिसकी जानकारी बिजली विभाग को दिया गया था, लेकिन अभी तक बिजली विभाग ने क्षितिग्रस्त तार को नही बदला है,और भगवान अंधेरे में रहने के लिए विवश है.अंधेरे की वजह से मंदिर से चोरी का खतरा बढ़ा हुआ है, पूर्व में भी केसपा गांव से कई दुर्लभ प्रतिमाओं की चोरी हो चुकी है.मंदिर के पुजारी प्रो. अरुण शर्मा ने कहा कि विष्णु मंदिर का तक जाने का मार्ग अवरुद्ध हो चुका था.जनप्रतिनिधि और प्रशासन से किसी तरह का सहयोग नहीं मिलने के उपरांत वयोवृद्ध पुजारी ने विक्रम कुमार और अन्य लोगों के सहयोग मंदिर के मार्ग की सफाई कार्य स्वयं प्रारंभ किया. उनका यह कार्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है. ग्रामीण हिमांशु शेखर ने कहा है कि गरुड़ पर सवार भगवान विष्णु की इस दुर्लभ प्रतिमा को कई विदेशी इतिहासकारों ने भी अपनी शोध में स्थान दिया है,लेकिन सरकारी उपेक्षा की वजह से आज तक यह गांव पर्यटक स्थल के रूप में विकसित नहीं हो सका है.