घरेलू गैस की कीमत केंद्र सरकार द्वारा घटाए जाने पर भाजपा टिकरी दक्षिण मंडल के कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार)- घरेलू गैस की कीमत केंद्र सरकार द्वारा घटाए जाने पर भारतीय जनता पार्टी टिकारी दक्षिणी मंडल के कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भारत के प्रधानमंत्री को आभार प्रकट किया है. उन्होंने आगे कहा कि भाई – बहन का महापवित्र पर्व रक्षाबंधन के अवसर पर केंद्र सरकार ने गैस की कीमत कम किया है जो स्वागत योग कम है. वहीं दूसरी तरफ उज्ज्वला योजना के तहत गैस के कीमत घटाए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी है . वहीं महिलाएं सुकून महसूस कर रही है. वही दूसरी ओर बिहार सरकार द्वारा हिंदू के पर्व पर अवकाश अर्थात छुट्टी कम करने पर नाराजिगी जाहिर किया है. नाराजीगी जाहिर करते हुए यथाशीघ्र पूर्व की भांति अवकाश की सूची जारी करने की मांग किया है. भारत में रहने वाले सभी भारतीय को समानता का अधिकार है ,जिसे देखते हुए की गई नई छुट्टी को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर पूर्व की घोषित अवकाश छुट्टी को बहाल करने की वकालत कार्यकर्ताओं ने की है.इस मौके पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया देने वाले में टिकारी मंडल अध्यक्ष दक्षिणी अनिल पासवान, महामंत्री शिवबल्लभ मिश्र, शक्ति केंद्र प्रमुख सतीश ठाकुर, मंत्री रामशरण प्रसाद, नीरज कुमार, छोटन निषाद, राजकुमार पासवान, अर्जून सिंह, रामचंद्र सिंह, भोला सिंह, भाजपा नेता शशि प्रियदर्शी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सिंधु जैन, श्रीमती माया सिंह, संजय गुप्ता, सुमित कुमार, रामनिवास ठाकुर आदि रहे।एक ओर गैस की दाम घटाने पर खुशी जताई .वही बिहार सरकार के प्रति छुट्टी कम करने पर नाराज़गी व्यक्त किया.

You may have missed