अनुमंडल पदाधिकारी के अचानक स्थानांतरण होने से टिकारी की जनता में छाई मायूसी

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी (गया)- टिकारी क्षेत्र के लोकप्रिय अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती करिश्मा के अचानक स्थानांतरण से आम जनों में मायूसी है.एक और बाजार में रक्षाबंधन को लेकर चहल-पहल है, लेकिन एसडीओ मैम के स्थानांतरण से त्यौहार की खुशियां फीकी पड़ गई है.श्रीमती करिश्मा आम जनता में बेहद लोकप्रिय है, उनके कार्यालय से कभी कोई निराश होकर नही लौटा है. जब भी कोई मजबूर और वंचित ने उन्हें आवाज लगाई ,वे हर मौसम की बेरुखी को झेलते हुए उसकी सहायता के लिए निकल पड़ती थी.सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर ने कहा है कि वे प्रतिवर्ष दिनकर जयंती समारोह में बच्चों का हौसला अफजाई के लिए आया करती थी, एवं सभी को मार्गदर्शन प्रदान करती थी.उनके सहयोग से इस वर्ष पहली बार माँ तारा नगरी केसपा में बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया. उन्होंने आगे कहा कि आज सुबह से बड़ी संख्या में ग्रामीण जनता अपने लोकप्रिय पदाधिकारी से मिलने के लिए उनके कार्यालय आ रहे है.बाल्मीकि प्रसाद,हिमांशु शेखर, बृजमोहन शर्मा सहित कई लोगों ने श्रीमती करिश्मा के स्थानांतरण को टिकारी के लिए अपूरणीय क्षति बतलाया है.

You may have missed