गया पुलिस ने अनोखी पहल करते हुए हुए खोए हुए 16 मोबाईल बरामद कर उनके मालिको को सोपा

6424bc09-ba23-425c-97fa-ae6c3ad6873f

MANOJ KUMAR .

गया पुलिस लगातार ऑपरेशन मुस्कान के तहत लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने में जुटी है आपको बता दे लगातार गया पुलिस के द्वारा खो गए मोबाइल को बरामद कर उनके मालिकों को सौप जा रहा है इसी क्रम में आज गया के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया है कि 16 पीस मोबाइल उनके मालिकों को सोपा गया गौरतलब है कि लगातार पुलिस को यह सूचना मिल रही थी कि लोगों का मोबाइल अक्सर खो जा रहा था इसके बाद लोग हताश होकर पुलिस के पास पहुंच रहे थे वहीं पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान की शुरुआत कर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के उद्देश्य से लगातार खो गए बरामद कर उनके मालिकों के हवाले किया जा रहा है.