उद्योग मंत्री समीर सैठ के कर कमलों द्वारा अशोका अवार्ड से सम्मानित हुए हृदय यादव

73a12db9-1c35-4c0d-a0a7-3b694026c265

DHIRAJ .

गया। सोन भवन पटना में ओयोजित 23 वाँ बिहार अवार्ड सेरोमणी के अवसर पर नालन्दा जिला के बिहार शरीफ प्रखण्ड के मधड़ा निवासी स्व० रामजी गोप के प्रथम सुपुत्र हृदय यादव अपने शारीरिक रूप से 85% दिव्यांग है जिन्होंने अपने बलबूते एवंअच्छे सोच विचार कर राष्ट्रीय स्तर पर दिव्यांगजन विधवा वृद्धजन लाचार शोषित वंचित दबे कुचले गरीब गुरवा तमाम लोगो को भारत के सभी राज्यो मे जा जाकर लोगो को जागरूक करना अपने हक अधिकार के प्रति एवं सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना एव सरकार के मुख्य धारा से जोड़ना एवं उनके साथ हमेशा खड़ा रहना यह एक उत्कृष्ट कार्य है इसे देखते हुए बिहार सरकार के निर्देश पर बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ जी के कर कमलो द्वारा यादव को अशोका अवार्ड से सम्मानित किया गया जो देश राज्य जिला प्रखण्ड पंचायत एव गाँवो के लिए काफी गैार्बान्वित पल हैं ईस अवार्ड सेरोमणी मे बिहार सरकार के फॉर्मर कमिश्नर दिव्यांगजन एवं बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग डिप्टी सेक्रेटरी महोदय बिहार सरकार समाज कल्याण विभाग के O S D अनेको राज्य स्तरीय आला अधिकारी एव मंत्रीगण विधायक गण एव लगभग 500 दिव्यांगजन प्रतिनिधि मौजुद थे यादव को अशोका अवार्ड मिलने पर राज्य भर प्रशासनिक पदाधिकारी एव समाजसेवी प्रतिनिधि एवं दिव्यांगजनो ने ढेर सारी बधाई एव शुभकामना दी है। इसके साथ ही साथ हृदय यादव को बहुत सारे राज्य एव जिला स्तरीप अवार्ड मिल चुका है जैसे २०२० मे पतंजलि अवार्ड 2021 महात्मा बुद्ध अवार्ड 2022 बिहार गौरव अवार्ड 2023 मे अशोका अवार्ड जिला स्तर पर कई बार सम्मानित हो चुके हैं यह सभी पुरस्कार पाने के लिए यादव को देश भर दिव्यांगजनो ढेर सारी बधाई और शुभकामना दी है