मुख्यमंत्री के कार्यों को देखकर हम,राजद लोगों ने जदयू की सदस्यता ली

f55a85c2-9680-4efc-9cba-3c0f7968b7c2

DHIRAJ .

गया ।जदयू कार्यालय गया में जिला अध्यक्ष अभय कुशवाहा के समक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में आस्था व्यक्त करते हुए हम के जिला उपाध्यक्ष निशा मांझी भोरे मानपुर, राजद के पूर्व टिकारी प्रखंड अध्यक्ष विनोद मिस्त्री एवं परैया के मुन्ना कुमार दर्जनों समर्थको के साथ जदयू का सदस्यता ग्रहण किया। है अभय कुशवाहा ने कहा की निशा मांझी, विनोद मिस्त्री एवं मुन्ना कुमार जदयू का सदस्यता ग्रहण से पार्टी निश्चित रूप से मजबूत होगा और गया जिला का संगठन धारदार होगा। इस अवसर निशा मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं के लिए बहुत काम किए हैं और सभी समाज को लेकर चलते हैं वही जीतन राम मांझी स्वार्थ के राजनीत करते हैं और अपने बेटा और परिवार को आगे बढ़ाते हैं। विनोद मिस्त्री ने कहा की नीतीश कुमार के काम को देखकर मैं जदयू ज्वाइन किया हूं, मुझे जो जिम्मेवारी दी जाएगी उसको सही तरीके से निर्वहन करूंगा। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता अवध बिहारी पटेल, कार्यालय प्रभारी आसिफ जफर, सुलतान अहमद, बीरेंद्र शर्मा, जितेंद्र पंडित, मानपुर प्रखंड अध्यक्ष अजीत शर्मा,बलराम चौधरी,बबन चंद्रवंशी, अरविंद प्रियदर्शी,रामबली बिंद, विनोद यादव, राधेकांत शर्मा, बृजराज पांडे, एवं पार्टी के अन्य सम्मानित साथी उपस्थित थे।