राज्य सभा सांसद ने भगवान विष्णु की पुजा अर्चना – विवेक ठाकुर

6fc18d7e-3bee-4aa9-b039-63da631c3d8c

DHIRAJ GUPTA .

गया।राज्यसभा सदस्य सह संसदीय समिति के अध्यक्ष विवेक ठाकुर के गया प्रवास के दौरान मोक्षस्थली गयाज़ी के विष्णुपद मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर गयावाल पंडाजी के द्वारा विष्णु चरण देकर सम्मानित किया गया है इस अवसर पर विवेक ठाकुर ने कहा कि हमलोग भाग्यशाली हैं कि गयाजी में आकर अपने भाजपा कार्यकर्ता ऊर्जावान है एवं संगठन के द्वारा दिए गए कार्यों को बखूबी कर संगठन को मजबूत करते हैं आप सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद आभार इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रेमप्रकाश चिंटू सिंह,, पूर्व जिला अध्यक्ष जैनेंद्र कुमार,जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर,,सहित अन्य कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया है।