मुर्गीपालन बैकयार्ड पोल्ट्री विषय पर एकदिवसीय ओंकेंपस प्रशिक्षण आयोजित
दिवाकर तिवारी l
रोहतास। कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज के सभागार भवन में सोमवार को वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ शोभा रानी की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति उप परियोजना के तहत मुर्गी पालन बैकयार्ड पोल्ट्री विषय पर एकदिवसीय ओंकेंपस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । जिसमें जिला के विभिन्न प्रखंडों से आई हुई 39 महिलाओं ने भाग लिया एवं प्रशिक्षण के उपरांत उन्हें मुर्गी का चूजा भी उपलब्ध कराया गया। यह चूजे मुर्गी के उन्नत प्रभेद वन राजा एवं सोनाली है। प्रशिक्षण के दौरान डॉ रामाकांत एवं डॉक्टर रतन के द्वारा मुर्गी पालन के विभिन्न पहलुओं पर जैसे खान-पान , रहन- सहन रख-रखाव टीकाकरण एवं जलवायु परिवर्तन की स्थिति में रखे गए विशेष सावधानी इत्यादि पर विशेष प्रकाश डाला गया । महिलाओं को यह बताया गया कि बैकयार्ड पोल्ट्री के द्वारा वह अपने परिवार के पोषण स्तर को तो ऊंचा कर ही सकती हैं एवं साथ ही आय का एक सहारा भी बना सकती हैं। इस कार्यक्रम में सूर्यपुरा , नोखा , संझौली , बिलारी, सासाराम इत्यादि जगह से आई हुई विभिन्न समूह की महिलाओं ने भाग लिया। जिसमें मुख्य रूप से सुनैना देवी, रोहिणी देवी ,इंदु देवी, पार्वती कुमारी, लालसा देवी इत्यादि महिलाओं ने प्रशिक्षण का लाभ उठाया।