आयुर्वेद मीट सह सम्मान समारोह का आयोजन, आयुर्वेद को अपनाने के लिए लोगों को किया गया प्रेरित

दिवाकर तिवारी l

रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम के तकिया स्थित एक निजी पैलेस में रविवार को आयुर्वेदिक मीट सह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिव कुमार, विकास कुमार एवं अमित कुमार शामिल हुए। जिन्हें फूल माला व बुके देकर सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम की शुरुआत संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। बता दें कि इस आयुर्वेदिक मीट में भारी संख्या में महिला एवं पुरुष शामिल हुए तथा उपस्थित लोगों को आयुर्वेद के फायदे के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोटिवेशनल स्पीकर शिवकुमार ने कहा कि आज हमारे देश में बीमारी और बेरोजगारी प्रमुख समस्या बनती जा रही है। लोगों के कमाई का मोटा रकम बीमारी पर खर्च हो रहा है और उन्हें बीमारी से छुटकारा भी नहीं मिल पा रहा है। जबकि हमारे आयुर्वेद में सभी असाध्य रोगों का इलाज संभव है तथा सैकड़ों वर्ष पूर्व आयुर्वेद के माध्यम से हीं लोगों का इलाज होता था। लेकिन आज लोग आयुर्वेद से दूर हो चुके हैं। इस दौरान उन्होंने एडव्लूपीएल के बैनर तले लोगों को आयुर्वेद के प्रति लौटने के लिए प्रेरित किया गया तथा मानव जीवन पर आयुर्वेद के पडने वाले प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज एडव्लूपीएल के माध्यम से लोगों को आयुर्वेदिक दवाओं के साथ साथ रोजगार भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ हीं कार्यक्रम में मौजूद एडब्लूपीएल से जुड़े महिला व पुरुषों ने भी आयुर्वेदिक चिकित्सा तथा दवाओं को लेकर अपने अनुभव शेयर किया।

You may have missed